27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नरेंद्र मोदी को पीएम बनने से कोई रोक नहीं सकता : यदुनाथ

बालूमाथ/बारियातु : नरेंद्र मोदी बेदाग नेता हैं. विरोधी दल उन्हें फंसाने की साजिश रच रहे हैं, लेकिन वे अपने मंसूबे में सफल नहीं होंगे. नरेंद्र मोदी को देश का अगला प्रधानमंत्री बनने से कोई रोक नहीं सकता. यह बातें भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व सांसद प्रो यदुनाथ पांडेय ने कही. वह गुरुवार को […]

बालूमाथ/बारियातु : नरेंद्र मोदी बेदाग नेता हैं. विरोधी दल उन्हें फंसाने की साजिश रच रहे हैं, लेकिन वे अपने मंसूबे में सफल नहीं होंगे. नरेंद्र मोदी को देश का अगला प्रधानमंत्री बनने से कोई रोक नहीं सकता. यह बातें भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व सांसद प्रो यदुनाथ पांडेय ने कही.

वह गुरुवार को बालूमाथ विश्रमागार में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि देश में भ्रष्टाचार चरम पर है. जनता त्रहि-त्रहि कर रही है, इसे देखने वाला कोई नहीं है. विरोधियों की नजर सिर्फ मोदी पर है, लेकिन इस बार जहां कमल छाप नहीं है वहां भी मोदी छाप पहुंच गया है. श्री पांडेय ने कहा कि क्षेत्रीय दलों का बढ़ना देश के लिए घातक है.

उन्होंने 29 दिसंबर को रांची में होनेवाली विजय संकल्प रैली में भाग लेकर इसे ऐतिहासिक बनाने का आह्वान किया. वरिष्ठ नेता रामजी सिंह ने कहा कि स्थानीय विधायक भाजपा कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज कर रहे हैं. इसलिए कार्यकर्ताओं में उत्साह कम हुआ है.

कार्यकर्ता सम्मेलन को वरिष्ठ नेता रामजतन साहू, मोहर सिंह यादव, बालूमाथ मंडल अध्यक्ष रवींद्र सिन्हा, बारियातु मंडल अध्यक्ष लव कुमार सिंह, हेरहंज प्रखंड अध्यक्ष विजय प्रसाद गुप्ता ने भी संबोधित किया. रैली में अधिकाधिक संख्या में भाग लेने की अपील की. मंच संचालन अजीत ओझा व धन्यवाद ज्ञापन संजय यादव ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें