Advertisement
जल सहिया को दी धमकी
महुआडांड़ (लातेहार) : महुआडांड़ में आयोजित जनता दरबार में उपायुक्त ने कहा था मार्च माह तक महुआडांड़ पंचायत के सभी घरों को शौचालय देना है. इसी आदेश के आलोक में महुआडांड़ जल सहिया कुंती देवी, दीपाटोली शांति कुजूर, रामपुर जिवंती कुजूर, राजडंडा गुलाब मिंज के द्वारा शौचाय बनाने का कार्य किया जा रहा था, ताकि […]
महुआडांड़ (लातेहार) : महुआडांड़ में आयोजित जनता दरबार में उपायुक्त ने कहा था मार्च माह तक महुआडांड़ पंचायत के सभी घरों को शौचालय देना है. इसी आदेश के आलोक में महुआडांड़ जल सहिया कुंती देवी, दीपाटोली शांति कुजूर, रामपुर जिवंती कुजूर, राजडंडा गुलाब मिंज के द्वारा शौचाय बनाने का कार्य किया जा रहा था,
ताकि लक्ष्य की प्राप्ति हो सके. लेकिन पंचायत चुनाव में निर्वाचित पंसस के पति राम जायसवाल व मुखिया प्रमिला मिंज के पति विनोद तिग्गा द्वारा सभी जल सहिया के साथ गाली-गलौज किया गया, साथ ही काम बंद करने के लिए कहा गया. कार्य बंद करें नहीं तो गाड़ी चढ़ा देने की धमकी दी गयी. इसकी मौखिक जानकारी सहियाअों द्वारा महुआडांड़ अनमंडल पदाधिकारी जगबंधु महथा को दी गयी.
तत्काल संज्ञान लेते हुए जगबंधु महथा के द्वारा दोनों को बुला कर पूछताछ की गयी, तो धमकी की बात से पंसस नीलम देवी के पति राम जायसवाल व मुखिया प्रमिला मिंज के पति विनोद तिग्गा ने एसडीअो के समक्ष इनकार कर दिया. इस आशय की जानकारी अनुमंडल पदाधिकारी जगबंधु महथा ने दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement