लातेहार : सदर प्रखंड के तरवाडीह पंचायत के बिनगाड़ा ग्राम में वर्ष 2005-06 से निर्माणाधीन बिरसा आवास भवन निर्माण कार्य अधूरा है. बताया जा रहा है कि उक्त योजना का क्रियान्नवयन मेसो परियोजना कार्यालय द्वारा किया जा रहा है. 10 लाख रुपये लागत से 10 यूनिट आवास निर्माण कराया जाना था. दीवार खड़ा करके कनीय अभियंता गुप्तेश्वर राम ने काम अधूरा छोड़ दिया. न तो छप्पर लगाया गया और न तो खिड़की दरवाजा ही लगाया गया है. आवास निर्माण कार्य अधूरा रहने के कारण बिरहोरों को खुले आसमान ने नीचे रहना पड़ रहा है.
Advertisement
10 वर्ष में भी पूरा नहीं हो सका बिरसा आवास
लातेहार : सदर प्रखंड के तरवाडीह पंचायत के बिनगाड़ा ग्राम में वर्ष 2005-06 से निर्माणाधीन बिरसा आवास भवन निर्माण कार्य अधूरा है. बताया जा रहा है कि उक्त योजना का क्रियान्नवयन मेसो परियोजना कार्यालय द्वारा किया जा रहा है. 10 लाख रुपये लागत से 10 यूनिट आवास निर्माण कराया जाना था. दीवार खड़ा करके कनीय […]
क्या कहते हैं अधिकारी : आइडीटीए निदेशक सत्येंद्र तिवारी का कहना है कि बिरहोरों के लिए बन रहा बिरसा आवास अधूरा है. कार्यान्नवन में लगे कनीय अभियंता गुप्तेश्वर राम को कार्य पूरा कराने का कई बार निर्देश लिखित तौर पर दिया गया. फिर भी उन्होंने काम पूरा नहीं किया. तब 02.08.2014 को उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. मालूम हो कि श्री राम पर कुल 98 लाख रुपये का हिसाब नहीं देने के आरोप में लातेहार थाना में कांड संख्या 143/14 दर्ज करायी गयी है.
श्री राम उक्त मामले में फरार चल रहे हैं.
क्या कहते हैं लाभुक: बिरसा आवास के लाभुक अंधरा बिरहोर का कहना है कि वर्षों से वे उक्त अधूरे आवास को पूरा करने का अनुरोध कर चुके हैं. लेकिन पूरा नहीं हो पा रहा है, नतीजतन उन्हें खुले आसमान में रहना पड़ रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement