27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नि:शक्तों को प्रोत्साहित करें

लातेहार : नि:शक्त जन किसी सामान्य व्यक्ति से कम नहीं हैं. उनमें भी कई तरह की प्रतिभा होती है. हमें नि:शक्तों को प्रोत्साहित एवं मार्गदर्शन करने की आवश्यकता है. यह बातें उपायुक्त आराधना पटनायक ने कही. वह विश्व नि:शक्तता दिवस पर जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित शिविर को संबोधित कर रही थीं. इससे पूर्व […]

लातेहार : नि:शक्त जन किसी सामान्य व्यक्ति से कम नहीं हैं. उनमें भी कई तरह की प्रतिभा होती है. हमें नि:शक्तों को प्रोत्साहित एवं मार्गदर्शन करने की आवश्यकता है. यह बातें उपायुक्त आराधना पटनायक ने कही.

वह विश्व नि:शक्तता दिवस पर जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित शिविर को संबोधित कर रही थीं. इससे पूर्व उन्होंने दीप जला कर शिविर का शुभारंभ किया. उपायुक्त ने आगे कहा कि सरकार द्वारा नि:शक्तों के लिए कई योजनाएं चलायी जाती है, लेकिन जानकारी के अभाव में नि:शक्त जन इसका लाभ नहीं ले पाते हैं. उन्होंने प्रखंड व पंचायत स्तर पर नि:शक्तता शिविर का आयोजन करने की बात कही.

श्रीमती पटनायक ने कहा कि जिले के नि:शक्तों में स्कील डेवलपमेंट के लिए एक योजना चलायी जायेगी, जिसके लिए जिले भर से नि:शक्तों का चयन किया जा रहा है. कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त रामदेव दास ने कहा कि नि:शक्त कभी अपने आप का असहज महसूस नहीं करें. उन्होंने नि:शक्तों के लिए चलायी जा रही सरकारी योजनाओं की जानकारी दी.

सिविल सजर्न डॉ विभा शरण ने बताया कि गठित मेडिकल बोर्ड द्वारा नि:शक्तता प्रमाण पत्र जारी किया जाता है. नि:शक्तता प्रमाण पत्र बनने के बाद ही सुविधाएं हासिल की जा सकती है. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी विनोद जायसवाल ने नि:शक्तों के लिए सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी.

कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाली दो आंगनबाड़ी सेविका सुगिया देवी (बरवाडीह) एवं रेखा देवी (पचमुहान, लातेहार) को सम्मानित किया गया. उन्हें प्रमाण पत्र एवं पांच हजार रुपये का ड्राफ्ट भेंट किया गया.

कार्यक्रम के बाद उपायुक्त ने स्टॉलों का निरीक्षण किया. मौके पर अपर समाहर्ता अनिल कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक सुशील कुमार, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी व पर्यवेक्षक उपस्थित थे. मंच संचालन बरवाडीह सीडीपीओ नीता चौहान ने किया.

नि:शक्त बच्चों के लिए खेलकूद प्रतियोगिता : बालूमाथ. विश्व नि:शक्तता दिवस पर मंगलवार को बेसिक स्कूल परिसर में नि:शक्त बच्चों के लिए खेलकूद का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम समावेशी शिक्षा के तहत आयोजित किया गया था. खेलकूद में प्रखंड क्षेत्र के करीब 50 बच्चों ने भाग लिया.

उनके लिए चम्मच रेस, घड़ा फोड़, पेंटिंग समेत कई प्रतियोगिता आयोजित की गयी. विजेता बच्चों को मेडल व उपहार प्रदान किया गया. इस अवसर पर समावेशी जिला प्रभारी बसंती टोप्पो, कैलाश प्रजापति, पूनम कुमारी, बीइइओ अरुण कुमार, रिसोर्स शिक्षक संतोष कुमार, बीरेंद्र कुमार, बीपीओ नरेश लाल रवि, शिक्षक सरजू प्रसाद साहू समेत कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें