7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों का नामांकन सुनिश्चित होगा

स्कूल चलें हम अभियान की डीसी ने की शुरु आत, कहालातेहार : स्कूल चलें हम अभियान की सफलता के लिए सामूहिक भागीदारी आवश्यक है. अभियान के तहत छह से 14 वर्ष के वैसे बच्चे जो स्कूल नहीं जाते हैं, उन्हें चिह्न्ति कर विद्यालय में उनका नामांकन एवं ठहराव सुनिश्चित किया जायेगा. इस कार्य में समाज […]

स्कूल चलें हम अभियान की डीसी ने की शुरु आत, कहा
लातेहार : स्कूल चलें हम अभियान की सफलता के लिए सामूहिक भागीदारी आवश्यक है. अभियान के तहत छह से 14 वर्ष के वैसे बच्चे जो स्कूल नहीं जाते हैं, उन्हें चिह्न्ति कर विद्यालय में उनका नामांकन एवं ठहराव सुनिश्चित किया जायेगा.

इस कार्य में समाज के बुद्धिजीवी, राजनीतिक दलों के नेता एवं अन्य प्रबुद्ध लोगों से सहयोग अपेक्षित है. यह बात शहर के चंदनडीह मध्य विद्यालय में स्कूल चलें हम अभियान के उदघाटन मौके पर आयोजित कार्यक्रम में उपायुक्त श्रीमती पटनायक ने कही.

मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष पूर्णिमा सिंह, प्रखंड प्रमुख आशा देवी, उप प्रमुख समशुल होदा, नगर पंचायत उपाध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा, जिप सदस्य रामदेव सिंह, जिला शिक्षा अधीक्षक सुशील कुमार, अंचलाधिकारी जेके मिश्र, बीइइओ अमीन मिंया, बीपीओ सुबोध कुमार चंदेल समेत कई शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित थे. इससे पहले उपायुक्त ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

मंच का संचालन शिक्षक गुलाम गौस ने किया. इससे पहले विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत गाया. उपायुक्त ने कहा कि वैसे अभिभावक जिनके बच्चे मजबूरी में कोई काम करते हैं, तो उन बच्चों का सर्वेक्षण कर उनके अभिभावकों को मनरेगा समेत योजनाओं से जोड़ कर लाभांवित किया जायेगा और उनके बच्चों को विद्यालय से जोड़ा जायेगा.

उन्होंने कहा कि बाल श्रम एक अपराध है और इसे रोकने के लिए बच्चों को स्कूल से जोड़ना आवश्यक है. मौके पर क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी कमलेश तिवारी, शिक्षक बलिराम सिंह, नरेंद्र नाथ पाठक, मंजू मड़की, इंदु मड़की, नंदगोपाल पांडेय, प्रीति भारती आदि शिक्षक आदि उपस्थित थे. उपायुक्त श्रीमती पटनायक एवं जिप अध्यक्ष पूर्णिमा सिंह ने नामांकन कर अभियान का प्रारंभ किया.

जागरुकता रैली निकाली गयी

स्कूल चलें हम अभियान के उदघाटन समारोह के बाद शहरी क्षेत्र के विभिन्न स्कूली बच्चों के द्वारा शहर में जागरुकता रैली निकाली गयी. रैली में छात्र व छात्राओं ने आधी रोटी खायेगें फिर भी स्कूल जायेंगे आदि के गगनभेदी नारे लगाये. रैली चंदनडीह मध्य विद्यालय से निकल कर शहर के मुख्य पथ होते हुए बाइपास चौक पहुंची, फिर अपने-अपने विद्यालय की ओर चली गयी.

रैली आज : मनिका

प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों से अपने-अपने पोषक क्षेत्र में स्कूल चले हम अभियान के तहत रैली का आयोजन गुरुवार को सुबह 6.30 बजे से की जायेगी. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी जयशंकर राम ने सभी विद्यालय के शिक्षकों को रैली में शामिल होने का निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें