मनरेगा को लेकर जिला स्तरीय जनसुनवाई
लातेहार : उपायुक्त आराधना पटनायक ने कहा कि क्षेत्र से पलायन रोकने के लिए मनरेगा कारगर है. बशर्ते इसके प्रावधानों को पूरी ईमानदारी एवं पारदर्शिता के साथ लागू किया जाये. उन्होंने कहा कि मजदूरों को निर्धारित समय पर काम एवं मजदूरी देकर क्षेत्र से पलायन रोका जा सकता है.
उपायुक्त श्रीमती पटनायक स्थानीय मत्स्य हेचरी में आयोजित मनरेगा की जिला स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी. इससे पहले उन्होंने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
मनरेगा में नीति अच्छी है, लेकिन इसमें लगे कुछ लोगों की नीयत अच्छी नहीं रहने के कारण योजना शत-प्रतिशत लागू नहीं हो पा रही है. एसडीओ महुआडांड़ श्री कुमार ने मनरेगा के क्रियान्वयन में लगे कर्मियों को पूरी जानकारी नहीं है. इन्हें प्रशिक्षण की आवश्यकता है. मनरेगा योजना नहीं एक कानून है.
लोकपाल श्री प्रसाद ने कहा कि सरकारी कर्मी मनरेगा कानून का ठीक से अनुपालन नहीं कर रहे हैं, इस कारण लोगों का मनरेगा से जुड़ाव कम हो रहा है. जेम्स हेरंज ने कहा कि जिले के चंदवा प्रखंड को छोड़ अन्य सभी प्रखंडों में विलंब से मजदूरी भुगतान करने की शिकायत प्राप्त होती है, जो मनरेगा के प्रावधानों के खिलाफ है. मंच का संचालन वैद्यनाथ उपाध्याय ने किया.
मौके पर बीडीओ ब्रजलता, रविश रंजन, प्रखंड प्रमुख आशा देवी, मंगल उरांव, मुखिया रामेश्वर सिंह, अरिवंद भगत, लाखो देवी, विलासी देवी, मनोज कुमार, अजरुन लकड़ा, प्रमोद कुमार, नागेश्वर रजक व जय कुमार आदि उपस्थित थे.