Advertisement
नक्सलियों के खिलाफ चलेगा अभियान
लातेहार : पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने पर पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों को बधाई दी. कहा कि लातेहार में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराना एक चुनौती है. लेकिन चुनाव कार्य में लगे पदाधिकारी एवं जवानों की तत्परता से ही यह संभव हो सका है. रेलवे स्टेशन रोड स्थित […]
लातेहार : पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने पर पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों को बधाई दी. कहा कि लातेहार में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराना एक चुनौती है. लेकिन चुनाव कार्य में लगे पदाधिकारी एवं जवानों की तत्परता से ही यह संभव हो सका है.
रेलवे स्टेशन रोड स्थित नव निर्मित पुलिस लाइन में मासिक क्राइम मीटिंग में श्री बिरथरे ने कहा कि चुनाव के बाद अब पुलिस नक्सलियों के खिलाफ सघन छापामारी अभियान चलायेगी. उन्होंने जिले में अपराध रोकने के लिए टीम गठित कर कार्रवाई करने की बात कही. एसपी ने जिले के सभी थानों में लंबित कांडों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया.
बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक मनीष भारती, अनुमंडलीय पुलिस उपाधीक्षक हरदीप पी जनार्दन, मुख्यालय पुलिस अधीक्षक एम रहमान, पुलिस निरीक्षक केके पांडेय, थाना प्रभारी अभय शंकर, गुलाम रब्बानी, रवि प्रकाश टोप्पो, सार्जेट मंटू यादव समेत कई पुलिस अधिकारी उपस्थित थे.
कांडों के उदभेदन के लिए थाने पुरस्कृत : विभिन्न कांडों के उदभेदन के लिए जिले के विभिन्न थानों को पुरस्कृत किया गया.
क्राइम मीटिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे ने इसकी जानकारी दी. मनिका थाना को सात हजार, हेरहंज थाना को 17 हजार, बारेसांढ़ को 10 हजार, चंदवा को सात हजार, बालूमाथ को सात हजार एवं छिपादोहर थाना को पांच हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement