Advertisement
जिप सदस्य के लिए पांच नामांकन हुए
लातेहार : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए जिले के बालूमाथ, बारियातू व हेरहंज प्रखंड में होनेवाले मतदान के लिए गुरुवार को जिला मुख्यालय में कुल 18 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन परचा दाखिल किया है. इसमें पांच जिप सदस्य व 13 पंसस शामिल हैं. जिला परिषद सदस्य के लिए बालूमाथ पूर्वी से आदित्य […]
लातेहार : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए जिले के बालूमाथ, बारियातू व हेरहंज प्रखंड में होनेवाले मतदान के लिए गुरुवार को जिला मुख्यालय में कुल 18 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन परचा दाखिल किया है. इसमें पांच जिप सदस्य व 13 पंसस शामिल हैं.
जिला परिषद सदस्य के लिए बालूमाथ पूर्वी से आदित्य प्रजापति व हेरहंज प्रखंड से पूनम बाला, खुशबू कुमारी, कुंती देवी व बबिता देवी का नाम शामिल है. जबकि नामांकन किये कुल 18 प्रत्याशियों में बालूमाथ पूर्वी से संजीव कुमार सिन्हा व वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता, बालूमाथ पश्चिमी से सबीना परवीन, हेरंहज पूर्वी से राजेश्वरी देवी, बसिया से गौतम कुमार रवि उर्फ रामप्रवेश, बालूमाथ पश्चिमी से अनिता देवी व रेवंती देवी का नाम शामिल हैं.
सात मुखिया उम्मीदवारों ने नाम वापस लिये
बरवाडीह. नाम वापसी के अंतिम दिन सात मुखिया उम्मीदवारों ने नाम वापस लिया है. आरओ सह सीओ राकेश सहाय के समक्ष बेतला पंचायत से वर्तमान मुखिया प्रमिला देवी, उकामांड पंचायत के प्रदीप सिंह, केचकी पंचायत से पनवा देवी, केड पंचायत से हरेश्वर उरांव, रीना देवी, चुंगरू पंचायत से ललीता देवी, छिपादोहर से कांंती देवी ने नाम वापस लिये. इधर, आरओ सह बीडीओ संजय कुमार के समक्ष चार वार्ड सदस्यों ने अपना नाम वापस लिया. नाम वापस लेने वालों में तीन उम्मीदवार ने निर्विरोध वार्ड सदस्य चुने जाने के लिए अपना नाम वापस लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement