लातेहार : उपायुक्त बालमुकुंद झा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में राज्य स्थापना पखवारा धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. 15 नवंबर को मुख्य समारोह होगा. इस दिन जिला खेल स्टेडियम में विकास मेला लगेगा. इसमें सरकारी एवं गैर सरकारी विभागों के 21 स्टॉल लगेंगे.
इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा मोतियाबिंद जांच शिविर, डिजिटल लॉकर, आधार पंजीकरण, मुद्रा लोन व प्रधानमंत्री बीमा योजना का स्टॉल लगाने का निर्देश उपायुक्त ने दिया. वहीं कारगिल पार्क में शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद समाहरणालय तक प्रात: साढ़े आठ बजे से सदभावना दौड़ एवं संध्या छह बजे से बहुउद्देश्यीय भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.
उपायुक्त ने राज्य स्थापना दिवस पर शहर की साफ-सफाई कराने का निर्देश नगर पंचायत को दिया है. उन्होंने सभी कार्यालयों एवं सरकारी आवासों पर 14 एवं 15 नवंबर को लाइटिंग कराने का भी निर्देश है. आम लोगों से भी घरों एवं प्रतिष्ठानों में दीप जलाने की अपील की गयी है. बैठक में अपर समाहर्ता अनिल कुमार, निदेशक एसके तिवारी, संजय कुमार भगत, महेंद्र प्रसाद गुप्ता, सुशील कुमार अग्रवाल, प्रमोद प्रसाद सिंह, विनोद कुमार महलका आदि उपस्थित थे.