लातेहार : 42 वें श्रीराम चरित मानस नवाह्न परायण पाठ महायज्ञ परिसर में मानस कथा के अनुसार शारदीय नवरात्र की नवमी तिथि को राज्याभिषेक किया जायेगा. मीडिया प्रभारी चंद्रप्रकाश उपाध्याय ने बताया कि प्रात: आठ बजे भगवान श्रीराम का राज्याभिषेक किया जायेगा.
इससे पहले मानस कथा के अनुसार शारदीय नवरात्र की अष्टमी तिथि को भगवान श्रीराम 14 वर्ष का वनवास काट कर एवं रावण वध कर अयोध्या लौट आये. गिरिडीह से आये पंडित अनिल जी भारद्वाज ने कई गीत गाये.
इस अवसर पर महायज्ञ समिति के मुख्य संरक्षक सह पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम, अध्यक्ष प्रमोद प्रसाद सिंह, महामंत्री सुदामा प्रसाद, कोषाध्यक्ष विनोद प्रसाद महलका, चंद्रप्रकाश उपाध्याय, विशाल शर्मा, मुकेश कुमार पांडेय, राजू रंजन सिंह, राजू रंजन प्रसाद, सुनील कुमार शौंडिक, कौशल कुमार सिंह व जनार्दन प्रसाद आदि उपस्थित थे.