लातेहार. झामुमो नेता सह राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोरचा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार में आयेगा, तब झारखंड के दिन बहुरेंगे. उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार को घोषणाओं की सरकार बतायी. कहा कि केंद्र एवं राज्य की सरकार सिर्फ सपने दिखा रही है. श्री सोरेन स्थानीय परिसदन में झामुमो कार्यकर्ताओं की बैठक में बोल रहे थे.
बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष लाल मोती नाथ शाहदेव ने की. श्री सोरेन ने आगे कहा कि झारखंड एवं केंद्र में भाजपा की सरकार है, बावजूद प्रदेश का विकास नहीं हो पा रहा है. सरकार न तो कोई ठोस नीति बना रही है और न ही कोई निर्णय ले रही है. झारखंड केंद्र सरकार के इशारे पर चल रहा है. बैठक के दौरान ग्रामीणों ने श्री सोरेन को ज्ञापन सौंप कर स्थानीय समस्याओं से अवगत कराया. मौके पर केंद्रीय सचिव रामदेव गंझू, केंद्रीय सदस्य अरुण दुबे, वृजलाल गुप्ता, इंद्रदेव उरांव, राजेश भगत, वार्ड पार्षद इंदद्रेव उरांव, मोहन गंझू, रंजन गुप्ता समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे. मालूम हो कि हेमंत सोरेन पलामू से एक कार्यक्रम में भाग लेकर लौट रहे थे.