मनिका (लातेहार) : सिंजो मध्य विद्यालय के पहली कक्षा के दो छात्र रंजन सिंह व शैलेश कुमार सिंह की लक्ष्मण बांध तालाब में डूब कर मौत हो गयी. दोनों छात्र सिंजो के बनखेता गांव के रहनेवाले थे. घटना गुरुवार दोपहर की है. तालाब में बच्चों का शव देख कर ग्रामीणों को इसकी सूचना दी.
रंजन सिंह (पिता रंगलाल सिंह) व शैलेश कुमार सिंह (पिता विरेंद्र सिंह) विद्यालय में हाजिरी बना कर नहाने के लिए भाग निकले. दोनों विद्यालय से कुछ दूर लक्ष्मण तालाब के पास कपड़े उतार कर नहाने लगे.
इस दौरान अधिक गहराई में चले जाने से दोनों की मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची मनिका पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया. हालांकि, परिजनों ने पुलिस से शव का पोस्टमार्टम नहीं कराने का अनुरोध किया.
बताया जाता है कि, दोनों बच्चों का दाखिला इसी वर्ष कक्षा एक में हुआ था. परिजनों व स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने शिक्षक पर लापरवाही का आरोप लगाया. परिजनों ने बताया कि बच्चे नहा कर विद्यालय गये थे.