13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भंडारगढ़ा गांव में मातम

लापता तीन बच्चियों में से दो का शव मिला चंदवा : प्रखंड के भंडारगढ़ा (भुसाढ़) गांव से 13 सितंबर को चंदवा के लिए निकली बबीता कुमारी (17 वर्ष), अमृता कुमारी (छह वर्ष) व अनीशा कुमारी (पांच वर्ष) जब शाम तक वापस नहीं लौटीं, तो परिजन व ग्रामीणों ने उनकी काफी खोजबीन की. खोजबीन के क्रम […]

लापता तीन बच्चियों में से दो का शव मिला

चंदवा : प्रखंड के भंडारगढ़ा (भुसाढ़) गांव से 13 सितंबर को चंदवा के लिए निकली बबीता कुमारी (17 वर्ष), अमृता कुमारी (छह वर्ष) अनीशा कुमारी (पांच वर्ष) जब शाम तक वापस नहीं लौटीं, तो परिजन ग्रामीणों ने उनकी काफी खोजबीन की.

खोजबीन के क्रम में रविवार दोपहर बाद अमृता अनीशा का शव गांव के मुर्गीगढ़ा बांध से मिला. शव मिलते ही गांव में सनसनी फैल गयी. दोनों बच्चियों के शव को रात में देवनद के किनारे पुलिस को बगैर सूचना दिये दफना दिया गया. जबकि बबीता कुमारी का कुछ पता नहीं चल पाया है.

सूचना पाकर एसडीपीओ आलोक के नेतृत्व में दंडाधिकारी सह बीडीओ रविश राज सिंह, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नीलिमा कार्यवाहक थानेदार राजेंद्र टुडू सैप सैट जवानों के साथ सोमवार को गांव पहुंचे. आवश्यक जानकारी लेने के बाद परिजनों के सहयोग से अमृता अनीशा का शव निकलवा कर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल लातेहार भेजा. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है. घटना के बाद से गांव में मातमी सन्नाटा है.

क्या है मामला

13 सितंबर को त्रिभुवन गंझू की पुत्री अमृता, देवचरण गंझू की पुत्री अनीशा तथा खेलावन गंझू की 17 वर्षीय पुत्री बबीता कुमारी चंदवा के शुक्रवारीय साप्ताहिक हाट के लिए निकली थी. शाम तक उनके नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की.

केकरो पर शक नखे

बच्चियों के पिता त्रिभुवन गंझू, देवचरण गंझू खेलावन गंझू ने कहा कि दू गो बेटी खो देली. एक बेटी के पता नखे. दुनिया में है कि नखे. हमीन के केकरो पर शक नखे. बबीता के खोजतखोजत हार गेली. करमा के परब खराब हो गेल. घटना के बाद से तीनों घर में मातम पसरा है.

लोग सशंकित

दो बच्चियों का शव मिलने के बाद से भंडारगढ़ा के लोग सशंकित हैं. कहते हैं कि गांव की खुशी को किसी की नजर लग गयी. किसी तरह करम पूजा की रस्म अदा की गयी. ज्ञात हो कि गंझू बाहुल्य इस मोहल्ले में करीब सौ घर है. महुआमिलान रेलवे स्टेशन से यह मुहल्ला तीन किमी दूरी पर स्थित है. भंडारगढ़ा कामता पंचायत का हिस्सा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें