कुजू : कुजू ओपी क्षेत्र के बोंगाबार मोड़ के पास सोमवार को रामगढ़ की ओर जा रहे ट्रक ने विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. इसमें मोटरसाइकिल चालक अजय ठाकुर की मौत हो गयी.
जानकारी के अनुसार, सौंदा निवासी अजय ठाकुर टूटी झरना शिव मंदिर में शादी समारोह में भाग लेकर मोटरसाइकिल (जेएच 01एयू/6257) से पत्नी रेखा देवी व पुत्र शाहिल शर्मा के साथ बोंगाबार आ रहे थे.
बोंगाबार मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रहे एलपी ट्रक (ओआर 14एल/5641) ने टक्कर मार दी. इसमें अजय ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गया. उसकी पत्नी व दस वर्षीय पुत्र बाल बाल बच गये. घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़ कर भाग गया. खबर पाकर कुजू पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर ट्रक को कब्जे में कर लिया है.