12 लेट 2- उपायुक्त को ज्ञापन सौंपते किसान संघ के पदधारी.भारतीय किसान संघ का स्थापना दिवस मनाप्रतिनिधि, लातेहारभारतीय किसान संघ का 26 वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस अवसर पर काली मंदिर स्थित सामुदायिक भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अविनाश चंद्र भास्कर ने की. मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष गोपाल नगेशिया थे. कार्यक्रम में किसानों की समस्या पर चर्चा की गयी. निराकरण के लिए उपायुक्त से मिल कर मांग पत्र सौंपने का निर्णय लिया गया. प्रवक्ता जय कुमार सिंह ने संगठन को मजबूत बनाने पर बल दिया. मौके पर राजेश कुमार सिंह, प्रियरंजन प्रसाद गुप्ता, धनंजय, रामचंद्र प्रजापति, चोन्हस लकड़ा, वीरेंद्र कुमार चंद्रवंशी, श्याम किशोर सिंह, राजमोहन सिंह, आनंद सिंह, केदार यादव, सूर्यदेव सिंह, सुरेंद्र सिंह, लवलेश पासवान, बसंत नारायण सिंह, नागेश्वर प्रजापति उपस्थित थे. डीसी को ज्ञापन सौंपा : कार्यक्रम के बाद उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया. जिसमें सरयू एक्शन प्लान में पड़नेवाले 12 पंचायतों मंे किसानों के विकास के लिए कल्याणकारी योजनाएं चलाने, गांवों में जलछाजन की योजनाओं में पारदर्शिता लाने, भारत स्वच्छता अभियान के तहत जिले के सभी प्रखंडों में शौचालय, स्नानागार व पेयजल की व्यवस्था, लंबित फसल बीमा का भुगतान, धान क्रय खोलने, कृषकों को अनुदानित दर पर बिजली कनेक्शन देने समेत कई अन्य मांगें शामिल है.
BREAKING NEWS
किसानों की समस्या पर चर्चा
12 लेट 2- उपायुक्त को ज्ञापन सौंपते किसान संघ के पदधारी.भारतीय किसान संघ का स्थापना दिवस मनाप्रतिनिधि, लातेहारभारतीय किसान संघ का 26 वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस अवसर पर काली मंदिर स्थित सामुदायिक भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अविनाश चंद्र भास्कर ने की. मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष गोपाल नगेशिया थे. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement