13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूरा होगा तुबेद नदी पुल का निर्माण, डीपीआर तैयार

जून 2009 से बंद है निर्माण कार्य प्राक्कलित 205.657 लाख रुपये में से 135.449 लाख खर्च हो चुके हैं पुल निर्माण में लातेहार : लातेहार जिला मुख्यालय को हेरहंज एवं बालूमाथ प्रखंड से सीधा जोड़नेवाली महत्वकांक्षी तुबेद नदी पुल का निर्माण कार्य पूरा होने के आसार बनते दिखायी पड़ रहे हैं. इस पुल का डीपीआर […]

जून 2009 से बंद है निर्माण कार्य
प्राक्कलित 205.657 लाख रुपये में से 135.449 लाख खर्च हो चुके हैं पुल निर्माण में
लातेहार : लातेहार जिला मुख्यालय को हेरहंज एवं बालूमाथ प्रखंड से सीधा जोड़नेवाली महत्वकांक्षी तुबेद नदी पुल का निर्माण कार्य पूरा होने के आसार बनते दिखायी पड़ रहे हैं. इस पुल का डीपीआर तैयार कर अनुशंसा सहित ग्रामीण कार्य विभाग के प्रधान सचिव को स्वीकृति के लिए भेज दी गयी है.
ग्रामीण कार्य विभाग के पत्रंक 522 के आलोक में उपायुक्त श्री कुमार ने अपने कार्यकाल के अंतिम सप्ताह में व्यक्तिगत रुचि लेते हुए इस अधूरे पड़े पुल का डीपीआर तैयार करवाया.
2009 से बंद है तुबेद नदी पुल का निर्माण कार्य: तुबेद नदी पर पुल का निर्माण कार्य जून 2009 से बंद है. राज्य संपोषित योजना के तहत 205.657 लाख रुपये की लागत से तुबेद नदी पर पुल का निर्माण कराया जाना था. वर्ष 2006-07 में निविदा आमंत्रित करने के बाद कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल लातेहार के द्वारा कार्य प्रारंभ किया गया. कुल 135.449 लाख रुपये की राशि खर्च कर पुल के पिलरों को खड़ा कर दिया गया, लेकिन ढलाई का कार्य नहीं किया गया. जून 2009 से पुल निर्माण का कार्य बंद है. बताया जाता है कि नक्सलियो के फरमान के कारण उक्त पुल का निर्माण कार्य बंद है.
जुड़ जायेंगे दर्जनों गांव: उक्त पुल के बन जाने से जिले के बालूमाथ व हेरहंज प्रखंड जिला मुख्यालय से सीधा जुड़ जायेगा. इतना ही तुबेद नदी के उस पर स्थित डीही, मुरुप, नवाड़ी, चोपे, मंगरा, भालूगाड़ी, पतरातू, मोहनपुर, कसीयाडीह, तासू, जानी जवार, बंदरलउरिया, भड़गांव, अंबाझारण आदि गांव के ग्रामीण सहजता से जिला मुख्यालय पहुंच पायेगें. बरसात के तीन-चार महीना तक ग्रामीणों को जिला व प्रखंड मुख्यालय आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.इसका प्रतिकूल प्रभाव शिक्षा, स्वास्थ्य, विकास व रोजगार पर पड़रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें