बरवाडीह : पंचायत समिति सदस्यों की बैठक विकास एवं कौशल भवन में हुई. अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख बुधनी देवी व संचालन सीओ सह बीडीओ प्रमोद दास ने किया. बैठक में सदस्यों ने पिछली बैठक में उठाये गये मुद्दों पर की गयी कार्रवाई से अवगत कराने की बात कही.
लेकिन किसी भी मामले में अब तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं होने पर सदस्यों ने रोष जताया. इस पर सीओ प्रमोद दास ने उठाये गये मुद्दों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया. बैठक में उपस्थित सभी विभाग के अधिकारियों से बारी–बारी से सवाल रखा गया. पंसस ईश्वरी सिंह न लातेहार में आयोजित नेत्र चिकित्सा शिविर को महज दिखावा बताया.
वहीं सदस्यों ने अनावृष्टि से जूझ रहे किसानों को राहत पहुंचाने की मांग की. सुखाड़ की स्थिति को देखते हुए सभी पंचायतों में आपदा कार्य प्रारंभ करने की भी मांग की गयी. जिसमें पेयजल से जुड़ी समस्या समेत अन्य मांगें शामिल है.विधायक प्रतिनिधि प्रदीप सिंह, सबिता देवी, सीता देवी, प्रेमा देवी, हीरामन सिंह, जेएसएस अजय कुमार पांडेय, अजय यादव, पशुपालन पदाधिकारी रामाशंकर प्रसाद, अनुज कुमार शरण, शिक्षा विभाग, वन विभाग, जनवितरण प्रणाली विभाग के अधिकारी, सीडीपीओ प्रखंडकर्मी उपस्थित थे.