Advertisement
हाथियों ने फसलों को रौंदा
चंदवा : प्रखंड के बरवाटोली पंचायत अंतर्गत बेतर, रोहुम व कटात मोहल्ले में पिछले दो दिन से जंगली हाथियों का झुंड उत्पात मचा रहा है. इनकी संख्या 15 बतायी जा रही है. हाथियों ने आलू समेत कई मौसमी सब्जियों के पौधे को रौंद डाला है. सोमवार को वन प्रमंडल पदाधिकारी ममता प्रियदर्शी के निर्देश पर […]
चंदवा : प्रखंड के बरवाटोली पंचायत अंतर्गत बेतर, रोहुम व कटात मोहल्ले में पिछले दो दिन से जंगली हाथियों का झुंड उत्पात मचा रहा है. इनकी संख्या 15 बतायी जा रही है. हाथियों ने आलू समेत कई मौसमी सब्जियों के पौधे को रौंद डाला है.
सोमवार को वन प्रमंडल पदाधिकारी ममता प्रियदर्शी के निर्देश पर वन विभाग की टीम गांव पहुंची. किसानों को केरोसिन, पटाखे, जला मोबिल व माचिस उपलब्ध कराया गया. हाथियों के भय से ग्रामीण रात में एकजुट होकर पहरा दे रहे हैं. ढोल-नगाड़ा व टीन पीट कर लोगों को सावधान किया जा रहा है. रेंजर दीपक शर्मा, वनपाल राजमुनी चौधरी व राम प्रवेश सिंह वन रक्षियों के साथ हाथी भगाओ अभियान में लगे हैं.
बरवाटोली मुखिया शकुंतला देवी ने प्रभावित किसानों को मुआवजा देने व हाथी भगाने वाली बंगाल की टीम को बुलाने की मांग की है. करीब दो माह पूर्व भी 16 हाथियों के झुंड ने लाधुप व बरवाटोली पंचायत के कई गांव में तबाही मचाया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement