लातेहार : मंडल कारा के बंदियों को नव वर्ष के तोहफे के रूप में टेलीफोन बूथ की सुविधा मिली है. शनिवार को इस सेवा का ट्रायल किया गया. इस सेवा के तहत एक बंदी को अधिकतम पांच नंबर पंजीकृत कराना होगा. दिये गये नंबरों पर अधिकतम पांच मिनट तक बात करायी जायेगी. जानकारी के अनुसार बीएसएनएल के इस सॉफ्टवेयर में सेवा लेनेवाली सभी कॉल शुरू होते ही रिकार्ड होगी और कारा प्रबंधन कभी भी पूर्व में हुई बातें सुन सकेगा. इस सुविधा से जुड़नेवाले बंदियों को बात करने के पूर्व सेवा शुल्क प्रीपेड करना होगा और उतनी राशि तक उन्हें बात करायी जायेगी. जेल में खोले गये टेलीफोन बूथ का संचालन उसके कार्यालय में रखे सर्वर से होगा. प्रीपेड भुगतान जमा हो जायेगा, तब एक बीप सुनाई पड़ेगी और डायल टोन मिलेगा तभी बातें संभव हो पायेगी. जेल मंे लगे जैमर का इस सेवा पर कोई असर नहीं पड़ेगा. परिजनों को राहत : जेल में फोन सेवा की शुरुआत होने से बंदियों के परिजनों ने राहत महसूस की है. अब बंदी जब चाहे अपने परिजनों से संपर्क स्थापित कर सकते हैं. शुल्क भी सरकार द्वारा निर्धारित दर पर है.
BREAKING NEWS
बंदियों को टेलीफोन बूथ सुविधा
लातेहार : मंडल कारा के बंदियों को नव वर्ष के तोहफे के रूप में टेलीफोन बूथ की सुविधा मिली है. शनिवार को इस सेवा का ट्रायल किया गया. इस सेवा के तहत एक बंदी को अधिकतम पांच नंबर पंजीकृत कराना होगा. दिये गये नंबरों पर अधिकतम पांच मिनट तक बात करायी जायेगी. जानकारी के अनुसार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement