11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औपचारिकता बन कर रह गया एड्स दिवस पर आयोजित कार्यक्रम

2 लेट-3- अस्पताल परिसर में बनायी गयी मानव शृंखलासिर्फ स्वास्थ्य कर्मी हुए शामिललातेहार. विश्व एड्स दिवस के मौके पर दो दिसंबर को सदर अस्पताल परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उदघाटन डॉ एच हांसदा, डॉ एसपी शर्मा, डॉ लक्ष्मण प्रसाद एवं डॉ एके औरया ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर डॉ शर्मा ने […]

2 लेट-3- अस्पताल परिसर में बनायी गयी मानव शृंखलासिर्फ स्वास्थ्य कर्मी हुए शामिललातेहार. विश्व एड्स दिवस के मौके पर दो दिसंबर को सदर अस्पताल परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उदघाटन डॉ एच हांसदा, डॉ एसपी शर्मा, डॉ लक्ष्मण प्रसाद एवं डॉ एके औरया ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर डॉ शर्मा ने बताया कि असुरक्षित यौन संबंध बनाने से एड्स होता है. इसके अलावा संक्रमित गर्भवती महिला एवं संक्रमित व्यक्ति का खून चढ़ाने आदि से यह रोग फैलता है. डॉ हांसदा ने कहा कि एड्स रोगियों को भी मानवीय व्यवहार की दरकार है. उन्हें तिरस्कृत नहीं किया जाना चाहिए. डॉ औरया ने कहा कि सावधानी ही एड्स से बचाव का उपाय है. इस अवसर पर कई स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे. कार्यक्रम के बाद अस्पताल परिसर में ही स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा मानव शृंखला बनायी गयी.अखबार में खबर देख सक्रिय हुआ अस्पताल प्रबंधनएड्स दिवस एक दिसंबर को मनाया जाता है. लेकिन अस्पताल प्रबंधन द्वारा कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया. दो दिसंबर को अखबार में एड्स दिवस से संबंधित खबर प्रकाशित देख अस्पताल प्रबंधन हरकत में आया और आनन-फानन में कार्यक्रम आयोजित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें