चंदवा. सासंग गांव में देवी मंडप के समीप आनंद मार्गी भवन में बूटिक सेंटर का उदघाटन सोमवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के डीपीएम प्रमोद कुमार ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि स्व रोजगार से ही महिलाएं आत्मनिर्भर बनेंगी. बूटिक सेंटर में महिलाओं व बालिकाओं को नि:शुल्क सिलाई-कटाई, बुनाई, जरी व पेंटिंंग के अलावा ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण दिया जायेगा.
श्री कुमार ने क्षेत्र की महिलाओं से इसका लाभ उठाने की अपील की. प्रिया राज संस्था की अध्यक्ष पूर्णिमा देवी व सचिव इंद्रावती देवी ने कहा कि संस्था के माध्यम से महिलाओं व बच्चियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण के बाद प्रमाण पत्र भी दिये जायेंगे. ग्रामीण इलाके में सेंटर खोलने का उद्देश्य गांव की महिलाओं को उनके घर में रोजगार उपलब्ध कराना है.
उन्होंने बताया कि माल्हन पंचायत के लोहरसी गांव में भी संस्था द्वारा नि:शुल्क ब्यूटीशियन व सिलाई-कढ़ाई का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. वहां 100 महिलाएं नामांकित हैं. मौके पर संधु प्रसाद, उग्रसेन यादव, राम स्वरूप यादव, उमेश यादव, गोपाल प्रसाद के अलावे सुनीता देवी, संजू देवी, मंजु कुमारी, पूजा कुमारी, पार्वती देवी, राजमंती कुमारी, सविता देवी सहित कई महिलाएं व बच्चियां मौजूद थीं. पहले दिन सेंटर में 50 महिलाओं व बच्चियों ने नामांकन लिया.