लातेहार : लातेहार जिला के अति नक्सल प्रभावित गारू प्रखंड के बूथ संख्या 158 (उमवि) कारी हेनार में सिर्फ एक वोटर ने अपना वोट डाला. लगभग पांच सौ की आबादी वाले कारी हेनार गांव में 284 मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज है. बताया जाता है कि मतदान के चार-पांच दिन पूर्व माओवादियों ने कैंप करके वोटरों को चेताया था.
इसकी भनक जब जिला प्रशासन को लगी, तो एक दिन पूर्व कारी हेनार बूथ को स्थानांतरित कर मध्य विद्यालय बारेसाढ़ कर दिया गया. लगभग 20 किलोमीटर दूर बारेसाढ़ बूथ पर कारी हेनार का सिर्फ एक मतदाता ही पहुंच सका. यहां 22 परिवारों में सभी आदिम जनजाति वृजिया से संबंधित है.
जंगलों में रहनेवाले इन वृजिया परिवारों में सिर्फ चार लोगों के पास साइकिल है. गांव में कोई भी मैट्रिक पास नहीं है. कारी हेनार घनघोर जंगल में अवस्थित वन ग्राम है. जहां कोई भी वाहन नहीं चलता. गारू प्रखंड में कुल 22 मतदान केंद्र बनाये गये थे, जिसमें 18 अति संवेदनशील घोषित किये गये थे.
बूथ की दूरी बना कारण : मुखिया इस संबंध में बारेसाढ़ पंचायत की मुखिया गीता देवी ने कहा कि 20 किमी दूर मतदान केंद्र का स्थानांतरण होने के कारण मतदाता वहां नहीं पहुंच सके . सुरक्षा कारणों से स्थानांतरित किया गया बूथ : बीडीओ वहीं गारू बीडीओ सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल ने कहा कि कतिपय सुरक्षा कारणों से कारी हेनार बूथ संख्या 158 को बारेसाढ़ बूथ पर स्थानांतरित किया गया था.