उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठकप्रतिनिधि, लातेहारउपायुक्त मुकेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लातेहार व मनिका विस क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों की सुरक्षा की समीक्षा की गयी. मौके पर कई प्रत्याशी एवं प्रतिनिधि उपस्थित थे. भाजपा प्रत्याशी ब्रजमोहन राम के साथ हुई वाहन दुर्घटना पर अफसोस जाहिर किया गया. उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की गयी. जबकि मारे गये अन्य दो लोगों के प्रति संवेदना प्रकट की गयी. बैठक में प्रत्याशियों से उनकी चिंता व आशंकाओं की जानकारी ली गयी. भाजपा नेता प्रेमचंद पांडेय ने ब्रजमोहन राम के साथ हुई घटना की उच्च स्तरीय जांच कराने एवं उन्हें सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की. मनिका क्षेत्र के किसी भी प्रत्याशी ने खतरा संबंधी धमकी नहीं मिलने की बात कही, हालांकि सुरक्षा के दृष्टिकोण से अंगरक्षक उपलब्ध कराने की मांग की. उपायुक्त ने कहा कि किसी प्रत्याशी के फोन या व्यक्तिगत मोबाइल पर किसी प्रकार की धमकी आने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें. प्रत्याशियों को सुबह छह से शाम छह बजे तक ही सुरक्षा गार्ड मुहैया कराया जा सकता है. पुलिस अधीक्षक डॉ माइकल राज एस ने कहा कि नक्सलियों की नजर प्रत्याशी से अधिक पुलिस के हथियारों पर रहती है, इसलिए किसी सिपाही के जीवन को खतरे में डाल कर सुरक्षा नहीं दी जा सकती है. अगर इसके बाद भी कोई प्रत्याशी निर्धारित समय के बाद प्रचार-प्रसार करता है और कोई घटना घटती है, तो पुलिस उसके विरुद्ध भादवि की धारा 302 के तहत मामला दर्ज करेगी. बैठक में मनिका विस क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक राजेश मंझू, लातेहार विस क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक डॉ संध्या भूल्लर के अलावा दोनों विस क्षेत्र के पुलिस प्रेक्षक देवज्योति राय, एसडीएम शांतनु कुमार अग्रहरि, महुआडांड़ एसडीओ जगबंधु महथा, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रिंस गार्डविल कुजूर, सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव, अरुण दुबे, जुगलाल मांझी, मोहन गंझू, उमेश सिंह, अमरीश पांडेय उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
प्रत्याशियों की सुरक्षा की समीक्षा
उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठकप्रतिनिधि, लातेहारउपायुक्त मुकेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लातेहार व मनिका विस क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों की सुरक्षा की समीक्षा की गयी. मौके पर कई प्रत्याशी एवं प्रतिनिधि उपस्थित थे. भाजपा प्रत्याशी ब्रजमोहन राम के साथ हुई वाहन दुर्घटना पर अफसोस जाहिर किया गया. उनके शीघ्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement