लातेहार : शहर के बाइपास चौक में पान दुकान चलाने वाले अशोक दास (पकड़ दास) की पत्नी चंचल देवी की मौत आग से झुलसने से हो गयी. जानकारी के अनुसार चंचल देवी बाइपास चौक स्थित अपने किराये के मकान में चूल्हा जला रही थी. इसी क्रम में उसके साड़ी में आग लग गयी और देखते ही देखते आग उसके पूरे शरीर में फैल गयी.
उसे जलता देख कर उसका पति अशोक दास उसे बचाने के लिए दौड़ा. पत्नी को बचाने के क्रम में अशोक दास का भी हाथ, पैर व चेहरा जल गया है. घायल अवस्था में उन दोनों को लातेहार सदर अस्पताल पहुंचाया गया. चिकित्सकों ने बताया कि चंचला देवी 98 प्रतिशत तक जल गयी है.
चिकित्सकों ने उसे रांची रेफर कर दिया. रांची ले जाने की तैयारी की जाने लगी. इसी क्रम में उसकी मौत सदर अस्पताल में ही हो गयी. अशोक दास (पकड़) बाइपास चौक में एक ठेले में पान की दुकान चलाते हैं.
उनकी माली हालत ठीक नहीं है. लोगों ने तत्काल आर्थिक सहयोग करके अशोक दास को तुबेद कोल माइंस लिमिटेड के एंबुलेंस से रांची भेजा. नगर पंचायत अध्यक्ष सुशील कुमार अग्रवाल दिल्ली में होने के बावजूद उनके इलाज की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश अस्पताल प्रबंधन को दिया.