19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेवी वसूलने आया उग्रवादी गिरफ्तार

चंदवा : सोमवार की शाम टोरी रेलवे क्रॉसिंग के समीप लेवी वसूलने आये टीपीसी वन के उग्रवादी सकिंदर उरांव उर्फ संजय जी को चंदवा पुलिस ने धर दबोचा. सकिंदर के पास से दो मोबाइल व टीपीसी वन का लेवी रसीद बरामद हुआ है. वोडाफोन कंपनी के दो सिम भी जब्त किये गये हैं. यह कार्रवाई […]

चंदवा : सोमवार की शाम टोरी रेलवे क्रॉसिंग के समीप लेवी वसूलने आये टीपीसी वन के उग्रवादी सकिंदर उरांव उर्फ संजय जी को चंदवा पुलिस ने धर दबोचा. सकिंदर के पास से दो मोबाइल व टीपीसी वन का लेवी रसीद बरामद हुआ है.
वोडाफोन कंपनी के दो सिम भी जब्त किये गये हैं. यह कार्रवाई पुलिस ने लातेहार के एसपी डॉ माइकल राज एस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की. थानेदार मिथिलेश कुमार ने बताया कि अनि आरएन सिंह के नेतृत्व में गयी पुलिस टीम ने बताये गये हुलिया के आधार पर सकिंदर उर्फ संजय को पकड़ा.
वह चतरा जिला अंतर्गत टंडवा थाना के बड़गांव का रहनेवाला है. पूछताछ के क्रम में सकिंदर ने स्वीकार किया कि चंदवा में लेवी वसूली के लिए वह आया था. लेवी देनेवाले का नाम का खुलासा अभी नहीं किया गया है. वर्ष 2005 में सकिंदर आर्म्स एक्ट के तहत जेल भी जा चुका है. दो वर्ष बाद उसे जमानत मिली थी. पुलिस चंदवा थाना में मामला दर्ज कर पड़ताल में जुटी है. मंगलवार को उसे लातेहार कारा भेज दिया गया है.
1.5 लाख रुपये लेवी की वसूली : गिरफ्तार टीपीसी वन उग्रवादी सकिंदर उर्फ संजय के पास से बरामद लेवी रसीद में करीब एक लाख पचास हजार रुपये की वसूली उजागर हुई है. छह लेवी देने वालों का नाम दर्ज है.
जिनसे क्रमश: 50 हजार रुपये, 500 रुपये, 15 हजार रुपये, 25 हजार रुपये, 35 हजार रुपये व 10 हजार रुपये की वसूली की गयी. उक्त रसीद में 45 पृष्ठ शेष है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें