चंदवा : बरकाकाना-बरवाडीह रेल खंड (पूमरे) के चेतर व रीचुघूटा रेलवे स्टेशन के बीच रविवार को अपलाइन की पोल संख्या 197 के सामने अज्ञात शव पुलिस ने बरामद किया. खबर लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है.
शव को अंत्य परीक्षण हेतु लातेहार भेज दिया गया है. रेल पुलिस व लोकल पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है. चर्चा है कि उक्त युवक चलती मालगाड़ी से कोयला उतारने के क्रम में दुर्घटना का शिकार हो गया. हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है.