ग्रामीणों ने की बैठक
Advertisement
राशन डीलरों के खिलाफ एकजुट हुए ग्रामीण
ग्रामीणों ने की बैठक महुआडांड़ :प्रखंड के रेगाई गांव में ग्रामीणों की एक बैठक मनरेगा वाच के जेम्स हेरेंज एवं कन्हाई सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में श्री हेरेंज ने कहा कि जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों द्वारा प्रतिमाह 20 क्विंटल राशन की कालाबाजारी की जा रही है. महुआडांड़ में बुधनी बृजिया एवं रामचरण […]
महुआडांड़ :प्रखंड के रेगाई गांव में ग्रामीणों की एक बैठक मनरेगा वाच के जेम्स हेरेंज एवं कन्हाई सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में श्री हेरेंज ने कहा कि जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों द्वारा प्रतिमाह 20 क्विंटल राशन की कालाबाजारी की जा रही है. महुआडांड़ में बुधनी बृजिया एवं रामचरण मुंडा की भूख से हुई मौत के बाद भी प्रशासन सचेत नहीं हुआ है और आज भी लगातार गरीबों के राशन को खुले आम बाजार में बेचा जा रहा है.
गांव के 53 अंत्योदय एवं 21 पीएच कार्डधारियों ने राशन डीलर सुचित कुमार (अनुज्ञप्ति संख्या 06/1986) पर अनियमित राशन वितरण करने का आरोप लगाया है. अंत्योदय कार्डधारी स्टेफन केरकेट्टा ने बताया कि डीलर द्वारा उन्हें 2017 से राशन नहीं दिया जा रहा है. इसी प्रकार पेत्रुस आइन्द, विजय केरकट्टा, कलावती देवी, श्यामलाल महली, चेतन मिस्त्री आदि ने राशन वितरण में अनियमितता का आरोप लगाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement