17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो मजदूर की मौत, एक मजदूर की हालत गंभीर

हेरहंज/बालूमाथ : बालूमाथ-हेरहंज-पांकी बीएचपी पथ पर शुक्रवार को बारहमोरया गांव के समीप पुलगढ़ा के पास एक ट्रैक्टर पलट गया. इसमें उस पर सवार मजदूर ललन गंझू (19) की मौत हो गयी. जबकि एक अन्य मजदूर विजय गंझू गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों मजदूर हुंबू गांव के लड़िया टोला के रहनेवाले थे. जानकारी के […]

हेरहंज/बालूमाथ : बालूमाथ-हेरहंज-पांकी बीएचपी पथ पर शुक्रवार को बारहमोरया गांव के समीप पुलगढ़ा के पास एक ट्रैक्टर पलट गया. इसमें उस पर सवार मजदूर ललन गंझू (19) की मौत हो गयी. जबकि एक अन्य मजदूर विजय गंझू गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों मजदूर हुंबू गांव के लड़िया टोला के रहनेवाले थे. जानकारी के अनुसार उक्त ट्रैक्टर बारहमोरया गांव से बालूमाथ की ओर जा रहा था. चालक काफी तेज गति में वाहन चला रहा था, तभी पुलगढ़ा के समीप अचानक वाहन से चालक का नियंत्रण हट गया.

तेज गति से वाहन गड्ढे में जा गिरा, जिसमें उस पर सवार ललन गंझू की मौत घटनास्थल पर हो गयी. सूचना के बाद हेरहंज थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची. ग्रामीणों की मदद से ट्रैक्टर में दबे मजदूर को बाहर निकाला. विजय गंझू को इलाज के लिए बालूमाथ भेजा गया. वहीं मृतक ललन के अंत्यपरीक्षण हेतु लातेहार भेज दिया गया है. चालक हुंबू निवासी अनवर खां बताया जा रहा है.

इधर, गुरुवार की शाम बालूमाथ मेन रोड स्थित टमटम टोला के समीप तेज गति से आ रहा एक ट्रैक्टर पलट गया. इसमें एक युवक की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार शंभु गंझू (पिता- रूधन गंझू) सरधाबार, हेरहंज व बीफा गंझू, ट्रैक्टर चालक वीरेंद्र लोहरा ट्रैक्टर पर सवार होकर तेज रफ्तार में बालूमाथ स्थित पेट्रोल पंप तेल लेने जा रहे थे.
तभी ट्रैक्टर चालक वीरेंद्र लोहरा हेरहंज निवासी राम साव का ट्रैक्टर बालूमाथ खेत जोतने वाला हल लेकर आया था. देर शाम होने की वजह और पंप बंद होने की डर से ट्रैक्टर में तेल कम होने की वजह से ट्रैक्टर चालक तेजी से बालूमाथ के टमटम टोला स्थित पेट्रोल पंप जा रहा था. इस क्रम मेंजल्दीबाजी की चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गया. इसमें शंभु गंझू की मौके पर हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें