रिम्स रेफर किया गया
चंदवा : एनएच 75 स्थित ब्रह्मणी गांव के समीप मंगलवार की सुबह कार व बाइक की टक्कर में बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा लाया गया. घायलों में आमिर अंसारी पिता मो हिदायतुल्ला, मजीद अंसारी पिता मुस्तकीम अंसारी व मो रिजवान पिता शमसुल अंसारी (तीनों ब्रह्मणी) शामिल हैं.
तीनों को गंभीर चोट आयी है. उपचार के बाद सभी को रिम्स रेफर कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार, बाइक सवार सासंग से अपने घर ब्रह्मणी की ओर जा रहे थे. इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रही कार (जेएच03जे-1188) से रामवि ब्रह्मणी के समीप जोरदार टक्कर हो गयी. बाइक पर सवार तीनों को गंभीर चोट लगी. चंदवा पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है.