लातेहार : लातेहार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस अधीक्षक प्रशांत आनंद की अगुवाई में पुलिस ने उग्रवादी संगठन जेजेएमपी-टू के चार हार्डकोर उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस अधीक्षक प्रशांत आनंद को गुप्त सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान नेतरहाट थाना क्षेत्र के अइग मोड़ के पास से चारों उग्रवादी को गिरफ्तार किया.पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता में बताया कि गिरफ्तार चारों उग्रवादी जेजएमपी-टू नामक संगठन बना कर क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों को बाधा पहुंचाते थे और लेवी वसूलते थे. किसी घटना को अंजाम देने के लिए नेतरहाट थाना के अइगू मोड़ के पास जमा हुए थे.
गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान इन चारों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से तीन देशी पिस्तौल, पांच जिंदा कारतूस, दो धारदार चाकू एवं एक पल्सर मोटरसाइकल (डीएल 35 बीजी- 5599) और एक यामहा मोटरसाइकिल (जेएच 011-2536) बरामद किया है. उन्होंने बताया कि इस संगठन का सरगना नसीम अंसारी पूर्व में रंगदारी एवं आर्म्स एक्ट के कांड में जेल जा चुका है.गिरफ्तार उग्रवादियों में नसीम अंसारी (लुरगुमी, नेतरहाट), शाहबुद्दीन अंसारी, सफीक अंसारी और ललन सिंह ( सभी बालु, बालुमाथ) का नाम शामिल है.
* उग्रवादी संगठन के सफाये का दावा
पुलिस अधीक्षक श्री आनंद ने बताया गुप्त सूचना के आधार पर महुआडांड़ एसडीपीओ ओमप्रकाश तिवारी व नेतरहाट थाना प्रभारी आलोक दुबे के नेतृत्व में एक छापामारी अभियान चलाया गया और वाहन चेकिंग के क्रम में उन्हें गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने दावा कि उग्रवादी संगठन जेजेएमपी- टू गिरोह नेस्ताबूत कर दिया है. उन्होंने कहा कि इस अभियान में शामिल पुलिस कर्मियो को पुरस्कृत किया जायेगा.
* नसीम पर दर्ज हैं कई कांड
इस संगठन के सरगना नसीम अंसारी पर नेतरहाट थाना कांड संख्या 03/17 भादवि की धारा 384/386 एवं 25 (1-बी)ए/26 एक्ट, महुआडांड़ थाना कांड संख्या 29/16 भादिव की धारा 384/386/387/389/414/452 एवं 17 सीएलए एक्ट, महुआडांड़ थाना कांड सख्या 08/13 भादवि की धारा 384/385/386/448/34, महुआडांड़ थाना कांड संख्या 43/10 भादवि 395, डुमरी थाना कांड संख्या 19/6, भादवि की धारा 385/387/307 आर्म्स एक्ट.
* छापामारी में शामिल पुलिस अधिकारी
पुअनि आलोक कुमार दुबे, सअनि अनिल कुमार पांडेय, आरक्षी पंकज तिवारी, नवीन बोयपाय, कान्हू राम तिरिया, राजू राम, मनोज कुमार मेहता शामिल थे.