बरवाडीह : ग्राम अकराही को विद्युतीकरण करने की मांग युवा कांग्रेस के सदस्यों ने की है. इस संबंध में युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष प्रिंस कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रखंड मुख्यालय के विद्युत सब स्टेशन से 50 मीटर की दूरी पर अवस्थित अकराही ग्राम में आजादी के 70 वर्षों के बाद भी अब तक बिजली नहीं पहुंचना दुर्भाग्यपूर्ण है.
मुख्यालय के विद्युत सब स्टेशन के एकदम करीब अकराही गांव में बिजली नहीं पहुंचने से गांव के लोग अंधेरे में रहने को विवश हैं. ग्रामीणों ने गांव को विद्युतीकरण करने की मांग कई बार स्थानीय विधायक व संबंधित अधिकारियों से की, लेकिन अब तक गांव में बिजली नहीं पहुंची है. युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रिंस राज गुप्ता ने एक प्रतिनिधिमंडल के साथ अंचलाधिकारी एन के राम को आवेदन देकर गांव में विद्युतीकरण करने की मांग की है. मांग पत्र सौंपने वाले में प्रिंस गुप्ता, राहुल गुप्ता, संजीव कुमार, हिमांशु गुप्ता आदि शामिल हैं.