17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कदाचार करते या करवाते पकड़े गये तो होगी कार्रवाई

परीक्षा की तैयारियों को लेकर उपायुक्त ने समीक्षा की लातेहार : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 10 दिसंबर को लातेहार में आयोजित होने वाली इंडिया रिजर्व बटालियन सामान्य आरक्षी परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त बनाने को लेकर उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी. उपायुक्त श्री गुप्ता ने कहा […]

परीक्षा की तैयारियों को लेकर उपायुक्त ने समीक्षा की
लातेहार : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 10 दिसंबर को लातेहार में आयोजित होने वाली इंडिया रिजर्व बटालियन सामान्य आरक्षी परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त बनाने को लेकर उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी. उपायुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि परीक्षा में किसी भी कीमत पर कदाचार नहीं होना चाहिए.
कदाचार करते या करवाते पकड़े जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. बैठक में बताया गया कि जिले में परीक्षा के लिए कुल आठ सेंटर बनाये गये हैं. उपायुक्त ने सुरक्षा समेत सारी व्यवस्था करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. बैठक में उपायुक्त द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा के दो घंटे पूर्व पहुंचने का आदेश दिया. बैठक में परीक्षा के कचादार मुक्त करवाने के लिए अन्य कई निर्देश दिये गये. मौके पर अपर समाहर्ता नेलशम एयोन बागे, जिला शिक्षा पदाधिकारी नीरजा कुजूर, डीएसइ मसुदी टुडू, डीएसपी एम रहमान समेत कई विद्यालय के प्राचार्य उपस्थित थे.
आठ सेंटर में 3204 परीक्षार्थी होंगे शामिल : इंडिया रिजर्व बटालियन सामान्य आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर लातेहार जिला मुख्यालय में कुल आठ सेंटर बनाये गये हैं. परीक्षा में कुल 3204 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा केंद्र बनवारी साहु महाविद्यालय, गांधी इंटर कॉलेज, राजकीय मध्य विद्यालय चंदनडीह, पॉलिटेक्निक कॉलेज, बालिका उच्च विद्यालय, बालक उच्च विद्यालय एवं संत जेवियर अकादमी शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें