चंदवा. बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर में बुधवार को आयोजित शिविर में प्रखंड के जमीरा व अलैदिया पंचायत के लोग पहुंचे. स्वामी विवेकानंद दिव्यांग स्वावलंबन योजना के तहत लाभुकों के चयन हेतु शिविर लगा है.
इसमें दिव्यांगों का चयन किया जाना है. बुधवार को बीडीओ देवदत्त पाठक के अलावा पर्यवेक्षिका उषा वर्मा, ज्योति बाला समेत सेविका व सहायिकाओं ने दिव्यांगों के प्रमाण पत्र जांच कर फार्म भर कर रखा. अधिकारियों ने बताया कि 18 वर्ष से ऊपर के दिव्यांगों को पेंशन हेतु अंचल कार्यालय में भेज दिया जायेगा.
18 वर्ष से नीचे के लोगों को योजना के तहत पेंशन की राशि दी जायेगी. दिव्यांगों से आधार कार्ड, दिव्यांग प्रमाण पत्र, फोटो व बैंक खाता की छाया प्रति मंगायी गयी है. शनिवार 25 नवंबर को बारी, चेटर, बरवाटोली, लाधुप, माल्हन, सासंग, बनहरदी, सेरक, चंदवा पूर्वी व पश्चिमी पंचायत के लोगों के लिए शिविर लगायी जायेगी.