इससे पहले उपायुक्त ने पूर्व की बैठक में लिए गये निर्णयों की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने एनएच 75 पर बने पुल के संपर्क पथ को दुरुस्त करने का निर्देश एनएच के अधिकारियों को दिया. बैठक के दौरान उपायुक्त ने सिकनी कोलियरी के पास एनएच 75 पर बने गड्ढों को तत्काल भरवाने एवं सड़क पर लगने वाले ट्रक हटाने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने सिविल सर्जन एवं जिला परिवहन पदाधिकारी को वाहन चालकों की आंखों की जांच करवाने का निर्देश दिया गया. उपायुक्त ने चंदवा एवं लातेहार के बीच बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता जतायी. उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए लोगों के बीच जागरूकता फैलाने व नियमित वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया.
बैठक में एनएच के कार्यपालक अभियंता को जिला मुख्यालय के बाजारटांड़ के समीप बने डायवर्सन को दुरुस्त कराने का निर्देश दिया गया. उपायुक्त ने डायवर्सन के नजदीक अवस्थित बिजली के खंभे को हटाने का निर्देश विद्युत कार्यपालक अभियंता को दिया. बैठक में उप विकास आयुक्त अनिल कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी जय प्रकाश झा, पुलिस उपाधीक्षक मो इजबुल रहमान, जिला शिक्षा अधीक्षक मसूदी टुडु व एनएच के कार्यपालक अभियंता समेत कई लोग उपस्थित थे.