11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यातायात व्यवस्था को लेकर उपायुक्त ने की बैठक, कहा एनएच 75 पर बने पुल के संपर्क पथ को दुरुस्त करें

लातेहार: उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने एनएच एवं शहर के मुख्य पथ पर यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया है. उपायुक्त श्री गुप्ता मंगलवार को जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. […]

लातेहार: उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने एनएच एवं शहर के मुख्य पथ पर यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया है. उपायुक्त श्री गुप्ता मंगलवार को जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.

इससे पहले उपायुक्त ने पूर्व की बैठक में लिए गये निर्णयों की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने एनएच 75 पर बने पुल के संपर्क पथ को दुरुस्त करने का निर्देश एनएच के अधिकारियों को दिया. बैठक के दौरान उपायुक्त ने सिकनी कोलियरी के पास एनएच 75 पर बने गड्ढों को तत्काल भरवाने एवं सड़क पर लगने वाले ट्रक हटाने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने सिविल सर्जन एवं जिला परिवहन पदाधिकारी को वाहन चालकों की आंखों की जांच करवाने का निर्देश दिया गया. उपायुक्त ने चंदवा एवं लातेहार के बीच बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता जतायी. उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए लोगों के बीच जागरूकता फैलाने व नियमित वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया.

उपायुक्त श्री गुप्ता ने जिले के वैसे विद्यालय जो एनएच 75 व एनएच 99 के किनारे अवस्थित हैं वहां छुट्टी के समय विशेष एहतियात बरतने का निर्देश जिला शिक्षा अधीक्षक को दिया. विद्यालय के बच्चों के स्कूल से निकलते समय सड़क किनारे शिक्षक को रहने का निर्देश दिया.

बैठक में एनएच के कार्यपालक अभियंता को जिला मुख्यालय के बाजारटांड़ के समीप बने डायवर्सन को दुरुस्त कराने का निर्देश दिया गया. उपायुक्त ने डायवर्सन के नजदीक अवस्थित बिजली के खंभे को हटाने का निर्देश विद्युत कार्यपालक अभियंता को दिया. बैठक में उप विकास आयुक्त अनिल कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी जय प्रकाश झा, पुलिस उपाधीक्षक मो इजबुल रहमान, जिला शिक्षा अधीक्षक मसूदी टुडु व एनएच के कार्यपालक अभियंता समेत कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें