महुआडांड़ (लातेहार) : अनुमंडल के बारेसांढ़ क्षेत्र में लगे बीएसएनएल के टावर रूम का ताला तोड़ कर असमाजिक तत्वों ने जेनेरेटर को क्षति पहुंचायी और सभी कनेक्शन काट डाले. घटनास्थल पर ग्रीन आर्मी संगठन के नाम से छोड़े गये परचे में धमकी दी गयी है.
कहा गया कि टावर को फिर से चालू किये जाने पर गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. थाना प्रभारी बीपी महतो ने दावा किया कि शीघ्र ही अपराधियों को पकड़ लिया जायेगा. टावर ऑपरेटर संजय प्रसाद ने बताया कि वह नित्य की तरह टावर रूम बंद कर घर गया था. लौट कर आने पर उसे घटना की जानकारी हुई.