Advertisement
महुआडांड़ में दो समुदायों के बीच विवाद, तनाव
लातेहार. महुआडांड़ में आपसी सौहार्द कभी भी बिगड़ सकता है. जबरन धर्मांतरण का आरोप एक समुदाय के लोग दूसरे समुदाय पर लगा रहे हैं. सोमवार को कुछ लोग सोमवारीय हाट को मुख्य बाजार से हटा कर चर्च गेट के पास ले जा रहे थे. लगभग तीन तिहाइ दुकानों को जबरन ले जाने का मामला प्रकाश […]
लातेहार. महुआडांड़ में आपसी सौहार्द कभी भी बिगड़ सकता है. जबरन धर्मांतरण का आरोप एक समुदाय के लोग दूसरे समुदाय पर लगा रहे हैं. सोमवार को कुछ लोग सोमवारीय हाट को मुख्य बाजार से हटा कर चर्च गेट के पास ले जा रहे थे. लगभग तीन तिहाइ दुकानों को जबरन ले जाने का मामला प्रकाश में आया है.
महुआडांड़ बाजार की कई दुकानों को प्रतिबंधित कर दिया गया है. बताया गया कि एक समुदाय के लोग उन दुकानों से सामग्री नहीं खरीद रहे हैं. इससे दुकानदारों में रोष व्याप्त है.
एक समुदाय के दुकानदारों का कहना है कि उनके साथ अत्याचार हो रहा है और पुलिस प्रशासन कोई सहयोग नहीं कर रहा है. उल्टा मुकदमा लादने की तैयारी हो रही है. वहीं दूसरे समुदाय का कहना है कि एक सुनियोजित तरीके से इसाइयों को प्रताड़ित किया जा रहा है. इन दिनों कतिपय लोग महुआडांड़ में वर्षों का सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश में लगे हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement