Advertisement
अफवाह फैलानेवालों पर होगी कार्रवाई : चंद्रशेखर
विश्रामपुर थाना परिसर में पुलिस-पब्लिक की हुई संयुक्त बैठक विश्रामपुर : विश्रामपुर थाना परिसर में पुलिस-पब्लिक की संयुक्त रूप से बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार व संचालन गांधी विचार मंच के अध्यक्ष सह बघमानव पंचायत के मुखिया रवींद्रनाथ उपाध्याय ने किया. यह बैठक पुलिस कप्तान के निर्देश पर विश्रामपुर पुलिस ने […]
विश्रामपुर थाना परिसर में पुलिस-पब्लिक की हुई संयुक्त बैठक
विश्रामपुर : विश्रामपुर थाना परिसर में पुलिस-पब्लिक की संयुक्त रूप से बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार व संचालन गांधी विचार मंच के अध्यक्ष सह बघमानव पंचायत के मुखिया रवींद्रनाथ उपाध्याय ने किया.
यह बैठक पुलिस कप्तान के निर्देश पर विश्रामपुर पुलिस ने आयोजित किया. बैठक में चोटी काटने की अफवाह फैलने से पूर्व एतिहातन पुलिस ने बैठक की. बैठक में अफवाह फैलाने व अफवाह फैलाने वालों से बचने के मुद्दे पर चर्चा हुई. थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार ने कहा कि किसी भी प्रकार का अफवाह फैलाना कानूनन जुर्म है. अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी. अफवाह फैलने से विधि-व्यवस्था व शांति भंग होने की आशंका प्रबल होती है. पुलिस किसी भी कीमत पर विधि-व्यवस्था भंग नहीं होने देगी. पुलिस अफवाह फैलाने वालों व शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रख रही है.
उन्होंने लोगों को अफवाह से दूर रहने का आग्रह करते हुए पुलिस का सहयोग करने की अपील की. श्री कुमार ने लोगों से कोई भी जानकारी पुलिस के साथ शेयर करने का आग्रह करते हुए कहा कि आप जानकारी दे आपकी जानकारी व पहचान गुप्त रखा जायेगा. नप अध्यक्ष प्रतिनिधि नइमुद्दीन अंसारी ने कहा कि अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं होती है. कोई भी व्यक्ति अगर किसी प्रकार का अफवाह फैला रहा है, तो उसकी सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दे. किसी भी परिस्थिति में कानून अपने हाथ में न ले. बैठक में इसके अलावा बाजार सुरक्षा के मुद्दे पर भी चर्चा हुई.
बैठक में मौजूद लोगों ने सुरक्षा के मुद्दे पर कई सुझाव भी दिये. थाना प्रभारी ने सुझावों पर अमल करने का भरोसा लोगों को दिलाया. बैठक में विश्रामपुर नप के प्रथम अध्यक्ष देवनारायण सिंह, राजन पांडेय, पंकज कुमार लाल, पार्षद सुनील कुमार चौधरी, देवनाथ यादव, कामता प्रसाद, सलिमुद्दन अंसारी, पार्षद प्रतिनिधि विजय कुमार रवि, संजय कुमार ठाकुर, प्रभु साव, राजेंद्र केसरी, अवधेश साव, गयासुद्दीन अंसारी, संजय केसरी, राजेंद्र कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement