Advertisement
बारेसाढ़ मायापुर पथ का भेड़दिया पुलिया ध्वस्त
विधायक के आश्वासन के एक बर्ष बाद भी मरम्मत, ग्रामीणो मे रोष गारू(लातेहार) : गारू प्रखंड के अंतर्गत बारेसाढ़ से मायापुर पहुंच पथ के भेड़दिया पुलिया के ध्वस्त हो जाने से ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बारेसाढ़ एवं मायापुर को जोड़नेवाली एक मात्र पुलिया गत वर्ष बरसात के तेज प्रवाह […]
विधायक के आश्वासन के एक बर्ष बाद भी मरम्मत, ग्रामीणो मे रोष
गारू(लातेहार) : गारू प्रखंड के अंतर्गत बारेसाढ़ से मायापुर पहुंच पथ के भेड़दिया पुलिया के ध्वस्त हो जाने से ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बारेसाढ़ एवं मायापुर को जोड़नेवाली एक मात्र पुलिया गत वर्ष बरसात के तेज प्रवाह में ध्वस्त हो गया था, इससे आवागमन पूरी तरह प्रभावित हो गया है. ग्रामीण कंहाई सिंह,भुनेसर सिंह, सिलवानुस पन्ना, अजय कुमार,मनोज कुमार, रविंद्र सिंह, शिवराज सिंह, रहमत अंसारी,अबुल अंसारी,आलम अंसारी रसीद अंसारी, रिसालत अंसारी आदि ने बताया कि भड़दिया पुलिया पिछले बर्ष बारिश के तेज बहाव में ध्वस्त हो गया था. इसके बाद छोटे वाहनों का भी परिचालन संभव नहीं हो पा रहा है. पुलिया ध्वस्त होने के कारण स्कूली बच्चों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. इस मार्ग से मायापुर,बारेसांड़ पंचायत के जमुंटांड, दवना, दुरूप, आधे कोरगी, समेत एक दर्जन गांवों के पांच हजार की आबादी का आवागमन का एक मात्र जरिया था.बारेसाढ़ एवं मायापुर के ग्रामीणों ने गत वर्ष क्षेत्रीय विधायक हरेकृष्णा सिंह के बारेसाढ़ आगमन के दौरान पुलिया निर्माण की मांग की थी.
विधायक श्री सिंह ने दो बार इस ध्वस्त पुलिया का निरीक्षण कर चुके है.इस दौरान उन्होंने पुलिया निर्माण का आश्वासन ग्रामीणों को दिया था, मगर एक वर्ष गुजर जाने बाद भी पुलिया का निर्माण नहीं कराया. इससे विधायक के प्रति ग्रामीणों में रोष है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement