कोडरमा. जन विकास केंद्र, झुमरीतिलैया में कृषि विभाग, आत्मा एवं समर्पण संस्था की ओर से तीन दिवसीय राज्य स्तरीय कृषि प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में विभिन्न प्रखंडों से चयनित 25 किसानों को विभिन्न जानकारियां दी गयी. समापन के अवसर पर किसानों को हजारीबाग स्थित कृषि विज्ञान केंद्र एवं मॉडल कृषि फॉर्म का भ्रमण कराया गया. उन्हें आधुनिक कृषि उपकरणों, उन्नत बीज, उर्वरक के संतुलित प्रयोग, सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली और जैविक खेती से जुड़ी तकनीक की जानकारी दी गयी. समर्पण संस्था के सचिव इंद्रमणि साहू ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य किसानों को कृषि के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना है. उनके उत्पादन को बढ़ाना और बाजारोन्मुखी खेती के लिए तैयार करना है. किसान शिक्षित और तकनीकी होंगे, तभी खेती लाभकारी होगी. प्रशिक्षण में मिट्टी की जांच, मौसम आधारित फसल योजना, कीट नियंत्रण के जैविक उपाय और किसानों की आय को दोगुना करने की रणनीति पर फोकस किया गया. किसानों के बीच प्रमाण-पत्र का वितरण हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है