झुमरीतिलैया : मेरिडिअन एकेडमी गुमो में सोमवार को मदर्स डे मनाया गया. इसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़ कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये. मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी उपस्थित थी. उदघाटन मुख्य अतिथि, विद्यालय के निदेशक व प्राचार्य ने किया. मौके पर पूर्व मंत्री ने कहा कि हम सभी के जीवन में मां का स्थान सर्वोपरि है, उनका स्थान कोई दूसरा नहीं ले सकता. मां का सम्मान करना हम सबका परम कर्तव्य है.
निदेशक डॉ एसएन कुमार ने कहा कि मां वह संजीवनी है, जो अपने पुत्र को मृत्यु से बचा सकती है. प्राचार्य नवीन कुमार ने कहा कि मां से अधिक प्यार कोई नहीं कर सकता. इस अवसर पर साहिल, सिराज, आलोक, तेजस आदि ने ‘मुझे माफ करना’, खुशबू व साथियों ने ‘ मेरी मां ओ मां’ पर नृत्य कर लोगों का मन मोह लिया. रिया, रिचा, अर्जल, अमन, मयंक समेत कई छात्र-छात्राओं ने मां की ममता पर अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षकों व शिक्षिकाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.