11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में शिलान्यास पर गर्म हो रही सियासत

झुमरीतिलैया : जनता की हर परेशानी व अन्य छोटे-बड़े मामलों में नेताओं द्वारा राजनीतिक रोटी सेंकना तो पुरानी बात रही है, पर अब विकास योजनाओं के शिलान्यास/उदघाटन पर भी शहर की सियासत गरमाने लगी है. नगर पर्षद क्षेत्र में कुछ योजनाओं का शिलान्यास स्थानीय विधायक सह शिक्षा मंत्री डाॅ नीरा यादव द्वारा किये जाने पर […]

झुमरीतिलैया : जनता की हर परेशानी व अन्य छोटे-बड़े मामलों में नेताओं द्वारा राजनीतिक रोटी सेंकना तो पुरानी बात रही है, पर अब विकास योजनाओं के शिलान्यास/उदघाटन पर भी शहर की सियासत गरमाने लगी है.
नगर पर्षद क्षेत्र में कुछ योजनाओं का शिलान्यास स्थानीय विधायक सह शिक्षा मंत्री डाॅ नीरा यादव द्वारा किये जाने पर नगर पर्षद के कार्यकारी अध्यक्ष संतोष कुमार यादव पहले आपत्ति जताते रहे हैं, पर अब यह लड़ाई खुल कर सामने आ गयी है. शिलान्यास/ उदघाटन को लेकर अब शहरी क्षेत्र में दो खेमा दिखने लगा है. कार्यकारी अध्यक्ष जहां नगर विकास मद की योजनाओं के शिलान्यास/ उदघाटन को अपना अधिकार बता रहे हैं, वहीं दूसरी ओर से उन्हें कर्तव्य बोध का अहसास अब नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी करा रहे हैं.
कार्यपालक पदाधिकारी पंकज कुमार झा ने पिछले दिनों कार्यकारी अध्यक्ष द्वारा दो बड़ी सड़क योजनाओं का अचानक शिलान्यास करने पर मंगलवार को सवाल उठाया. उन्होंने इसे नियम विरुद्व करार दिया है. ज्ञात हो कि 13 अप्रैल को शहर के वार्ड नंबर 11, 12 व 13 में पड़ने वाली सड़क इंदरवा चौक से पंजाबी धर्मशाला व ब्लाॅक रोड से जनता होटल तक के निर्माण को लेकर इंदरवा चौक पर शिलान्यास संतोष यादव ने किया था. उक्त सड़क 14वें वित्त आयोग के 76 लाख रुपये से पारित है. इसके अलावा वार्ड नंबर एक में विशुनपुर आश्रम से जार्फ आइटीआइ होते हुए दिलीप बेलदार के घर तक 97 लाख से पारित सड़क के निर्माण कार्य का भी संतोष ने शिलान्यास किया था. इस शिलान्यास पर कार्यपालक पदाधिकारी ने विभाग का रुख साफ किया है.
कार्यपालक ने स्पष्ट कहा कि कार्यकारी अध्यक्ष द्वारा किया गया शिलान्यास नियम विरुद्व है. शिलान्यास के लिए न तो अनुमति ली गयी और न ही कार्यालय व संबंधित संवेदक को सूचना दी गयी. यही नहीं आनन-फानन में अमर्यादित तरीके से शिलापट्ट लगा कर शिलान्यास कर दिया गया. इन योजनाओं के साथ ही कुल पांच योजनाओं का दोबारा से शिलान्यास होगा. इसके लिए स्थानीय मंत्री व सांसद को अनुरोध पत्र भेजा जा रहा है.
जल्द ही पांच योजनाओं का शिलान्यास कराया जायेगा. कार्यपालक ने कहा कि किसी भी योजना के लिए सरकार फंड देती है और विभाग का स्पष्ट निर्देश है की शिलान्यास, उदघाटन के लिए स्थानीय सांसद व विधायक को जरूर आमंत्रित करना है. इन सड़क योजनाओं के शिलान्यास के लिए सांसद व मंत्री से अनुरोध किया गया था, पर इसी बीच ज्ञात हुआ कि कार्यकारी अध्यक्ष ने दो कार्यों का शिलान्यास कर दिया है. यही नहीं योजनाओं का नाम संबंधित शिलापट्ट पर गलत अंकित किया गया है. योजनाओं के नियमानुसार शिलान्यास के लिए मंत्री व सांसद को आमंत्रित किया जा रहा है. जल्द ही शिलान्यास होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें