Advertisement
गांव-गांव में मनाया जाये भगत सिंह का शहादत दिवस : महादेव
सांस्कृतिक भवन में अखिल भारतीय नौजवान संघ ने की बैठक जयनगर. अखिल भारतीय नौजवान संघ जिला कमेटी की बैठक सांस्कृतिक भवन में जिलाध्यक्ष अर्जुन यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में श्री यादव ने विगत कार्यक्रमों की कार्य रिपोर्ट पेश की, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया. मौके पर भाकपा जिला मंत्री सह जिप सदस्य […]
सांस्कृतिक भवन में अखिल भारतीय नौजवान संघ ने की बैठक
जयनगर. अखिल भारतीय नौजवान संघ जिला कमेटी की बैठक सांस्कृतिक भवन में जिलाध्यक्ष अर्जुन यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में श्री यादव ने विगत कार्यक्रमों की कार्य रिपोर्ट पेश की, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया. मौके पर भाकपा जिला मंत्री सह जिप सदस्य महादेव राम ने कहा कि भगत सिंह का शहादत दिवस गांव-गांव में मनाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि भगत सिंह के आदर्शों को अपना कर दूसरी आजादी की लड़ाई लड़ते हुए नया देश बनाने की जरूरत है.
इसके लिए नौजवानों को आगे आकर संघर्ष को तेज करना होगा. उप प्रमुख बीरेंद्र यादव ने कहा कि देश में अमीरी व गरीबी की बीच की खाई को भगत सिंह के रास्ते पर चल कर ही दूर किया जा सकता है. पुरुषोतम यादव ने कहा कि उदारीकरण व वैश्वीकरण से बेरोजगारी बढ़ी है. बेरोजगारी को दूर करने के लिए भगत सिंह के आदर्शों को अपनाना होगा. कोडरमा अंचल मंत्री प्रकाश रजक ने कहा कि रोजगार के तलाश में हजारों नौजवान झारखंड से पलायन कर रहे हैं, इस पर रोक लगाने की जरूरत है.
कहा कि यह तभी होगा, जब हम भगत सिंह के आदर्शों को अपनायेंगे. बैठक को महेश सिंह, उदय भारती, रंजीत भारती, राम कुमार यादव, गुरुदेव पासवान, प्रमोद पासवान ने भी संबोधित किया. बताया गया कि 23 मार्च को शहीदे आजम सरदार भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव का शहादत दिवस सांस्कृतिक भवन जयनगर में मनाया जायेगा. इसमें एआइवाइएफ के प्रदेश सचिव महेंद्र पाठक व जिला मंत्री महादेव राम मुख्य वक्ता के रूप में भाग लेंगे. शहादत दिवस से पूर्व पेठियाबागी चौक से जुलूस निकाला जायेगा. मौके पर गोविंद रजवार, किशोर चौधरी, सुधीर गिरि, सत्यम कुमार पंडित, तुलसी पासी, संतोष यादव आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement