Advertisement
बच्चों व युवाओं ने मांगा विद्या व बुद्धि का वरदान
कोडरमा : विद्यादायिनी मां सरस्वती की पूजा बुधवार को पूरे जिले में धूमधाम से की गयी. मौके पर जहां शिक्षण संस्थानों में विशेष तैयारी की गयी थी, वहीं विभिन्न क्लबों द्वारा विशेष साज-सज्जा व आकर्षक पूजा पंडाल बनाये गये है. बुधवार को सुबह से ही पूजा को लेकर चहल-पहल दिखी. बच्चों खास कर छात्र-छात्राओं में […]
कोडरमा : विद्यादायिनी मां सरस्वती की पूजा बुधवार को पूरे जिले में धूमधाम से की गयी. मौके पर जहां शिक्षण संस्थानों में विशेष तैयारी की गयी थी, वहीं विभिन्न क्लबों द्वारा विशेष साज-सज्जा व आकर्षक पूजा पंडाल बनाये गये है. बुधवार को सुबह से ही पूजा को लेकर चहल-पहल दिखी.
बच्चों खास कर छात्र-छात्राओं में पूजा को लेकर श्रद्धा दिखी. सभी ने भक्तिभाव से मां शारदे की पूजा की और विद्या व बुद्धि का वरदान मांगा. शहर के अड्डी बंगला, विद्यापुरी, सीएच स्कूल रोड, विशुनपुर रोड, टेलीफोन एक्सचेंज के पास, गांधी स्कूल रोड, पानी टंकी रोड, महाराणा प्रताप चौक समेत कई जगहों पर आकर्षक पूजा पंडाल का निर्माण करने के साथ ही मां की प्रतिमा स्थापित की गयी है. पूजा के बाद लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. रिद्धि-सिद्धि ब्वायज क्लब बंगाली मोहल्ला अड्डी बंगला द्वारा इस बार पूजा पंडाल के माध्यम से विशेष संदेश देने की कोशिश की गयी है. यहां पर शराबबंदी से लेकर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ व सर्जिकल स्ट्राइक का चित्रण पंडाल के रूप में किया गया है.
पूजा को सफल बनाने में अध्यक्ष सूरज यादव, राहुल यादव, दीपक, रोहित आदि लगे हैं. चमत्कारी बाबा क्लब विद्यापुरी की ओर से धनी सिंह तालाब में बीच तालाब में पुल का निर्माण कर मां की प्रतिमा स्थापित की गयी है. आकर्षक लाइटिंग की भी व्यवस्था है. शहर के टेलीफोन एक्सचेंज के पीछे भी बच्चों व युवाओं की टोली ने मिलकर पूजा-अर्चना की. इंस्पायरिंग यूथ क्लब द्वारा पूजा पंडाल का निर्माण किया गया है. क्लब के सदस्य चंदन कुमार, विवेक, रिक्की, संगम, संजय मोदी, कुमार शिवा, आकाश, सन्नी, अभिषेक, बादल, मनीष, सुमित, सूरज आदि पूजा को सफल बनाने में लगे हैं. शहर के निजी संस्थानों में भी सरस्वती पूजा की धूम रही.
ग्रिजली विद्यालय
इधर, तिलैया डैम स्थित ग्रिजली विद्यालय में ज्ञान, संगीत व कला की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की पूजा की गयी.मौके पर प्राचार्य राजीव कुमार सिंह ने कहा कि मां भारती जन-मन को शुभ्र विचारों से आलोकित करे यही मेरी कामना है. सुबह नौ बजे शिक्षक रविदत पांडेय व पुरोहित दीपक चटर्जी के नेतृत्व में पूजा शुरू हुई. इसके बाद तीन बजे तक प्रसाद वितरण का कार्यक्रम चला. मौके पर भजन संध्या का आयोजन किया गया. इसमें विद्यालय के संगीत शिक्षक सुरजीत पॉल व विजय कुमार सिंह के नेतृत्व में विद्यालय के पूर्वी, पश्चिमी, उत्तरी तथा दक्षिणी सदन के छात्रों ने भजन प्रस्तुत कर कार्यक्रम को भक्तिमय बना दिया.
चंदवारा. प्रखंड व आसपास के क्षेत्रों में बुधवार को मां सरस्वती की पूजा की गयी. सभी सरकारी, गैर सरकारी विद्यालयों में मां की प्रतिमा स्थापित की गयी. पिपराडीह स्टेशन रोड स्थित ज्ञान प्रगति विद्यालय में मौके पर बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. निदेशक निगम कुमार ने बच्चों को पुस्तक देकर पुरस्कृत किया. इदर, संजीवनी एकेडमी में भी बच्चों ने मां सरस्वती की पूजा धूमधाम से की. तिलैया डैम के ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय, जीवन दीप कोचिंग सेंटर व अन्य संस्थानों में भी पूजा-अर्चना की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement