11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक भी बच्चा खुराक से वंचित नहीं रहें

पल्स पोलियो अभियान की प्रगति की हुई समीक्षा 29 जनवरी को सभी बूथों पर अभियान का उदघाटन होगा झुमरीतिलैया : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोडरमा में बुधवार को पल्स पोलियो अभियान की सफलता को लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ रंजीत कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में पल्स पोलियो अभियान की प्रगति की समीक्षा की […]

पल्स पोलियो अभियान की प्रगति की हुई समीक्षा

29 जनवरी को सभी बूथों पर अभियान का उदघाटन होगा

झुमरीतिलैया : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोडरमा में बुधवार को पल्स पोलियो अभियान की सफलता को लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ रंजीत कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में पल्स पोलियो अभियान की प्रगति की समीक्षा की गयी. अभियान को लेकर कोडरमा में 199, चंदवारा में 56, झुमरीतिलैया शहरी क्षेत्र में 88 बूथ बनाये गये हैं, जिसमें आठ ट्रांजिस्ट बूथ हैं.

कोडरमा ग्रामीण व चंदवारा ग्रामीण में कुल 44,189 शून्य से पांच वर्ष के बच्चे हैं. शहरी क्षेत्र में कुल 20, 727 बच्चे हैं. इन बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक देनी है. इसके लिए 25 सुपरवाइजर, 531 टीकाकर्मी लगाये गये हैं, ताकि एक भी बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित न रहे. 29 जनवरी को सभी बूथों पर अभियान का उदघाटन होगा. डाॅ रंजीत ने सहिया साथियों से कहा कि कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित न रहे.

इसके लिए ईट भट्ठें पर काम करने वाले लोग, भवन निर्माण में लगे लोग तथा खान बदोशों के घर-घर जाकर पल्स पोलियो की खुराक दें. किसी भी प्रकार की समस्या आने पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व बीपीएमजय नारायण मिस्त्री के मोबाइल पर संपर्क करें.

डाॅ रंजीत ने सहिया साथियों को यह भी निर्देश दिया कि गर्भवती माताओं का पूर्व निबंधन प्रथम तिमाही में करें, नवजात शिशुओं की देखभाल के लिए डिव्यू लिस्ट तैयार करें, प्रसव पूर्वजांच कर सभी लाभुकों को खाता खुलवायें. मौके पर विभिन्न क्षेत्रों की सहिया मौजूद थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें