27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंडियन आइडल के टॉप 10 में पहुंची डॉली

नवलशाही स्थित दीपक पब्लिक स्कूल की शिक्षिका है डॉली इंडियन आइडल मुंबई की टीम ने यहां आकर पूरे स्कूल फैमिली को अपने कैमरे में कैद करते हुए प्रशंसा की मरकच्चो : नवलशाही स्थित दीपक पब्लिक स्कूल की शिक्षिका डॉली सिंह का चयन मशहूर टीवी शो इंडियन आइडल में हुआ है. डॉली इस शो के टॉप […]

नवलशाही स्थित दीपक पब्लिक स्कूल की शिक्षिका है डॉली

इंडियन आइडल मुंबई की टीम ने यहां आकर पूरे स्कूल फैमिली को अपने कैमरे में कैद करते हुए प्रशंसा की

मरकच्चो : नवलशाही स्थित दीपक पब्लिक स्कूल की शिक्षिका डॉली सिंह का चयन मशहूर टीवी शो इंडियन आइडल में हुआ है. डॉली इस शो के टॉप टेन में जगह बना चुकी है. शो का प्रसारण सोनी टीवी पर 24 दिसंबर से शुरू होगा. स्कूल की शिक्षिका के टॉप टेन में पहुंचने पर सभी में हर्ष का माहौल है. डॉली ने अपने चयन का पूरा श्रेय निदेशक डीके दीपक को दिया है.

27 वर्षीय डॉली ने बताया कि मैं रायपुर छत्तीसगढ़ में पढ़ी लिखी. जब में आठवीं कक्षा में थी, तो मेरे माता-पिता का निधन हो गया था. मिशन स्कूल से पढ़ाई पूरी करने के बाद कॉलेज की पढ़ाई पश्चिम बंगाल से की. मेरी शादी आज से पांच साल पूर्व हुई थी, पर ससुराल वालों द्वारा मुझे बहुत सताया गया. एक दिन मुझे जला दिया गया. इस दिन से अधिकतर लोग मेरा चेहरा देख कर मेरा साथ छोड़ने लगे. मैंने बहुत संघर्ष किया और बाद में दीपक पब्लिक स्कूल में साक्षात्कार देकर बतौर शिक्षिका ज्वाइन की. आज में जहां पहुंची हूं, उसमें निदेशक दीपक कुमार व अन्य शिक्षकों का अहम रोल है. चयन से पूर्व इंडियन आइडल मुंबई की टीम ने यहां आकर पूरे स्कूल फैमिली को अपने कैमरे में कैद करते हुए प्रशंसा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें