27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रात में बजा बैंक का सायरन, हड़कंप

10 मिनट तक बजता रहा बीओआइ का सायरन, पहुंचे पैंथर के जवान कर्मी से खुलवाया गया बैंक, चप्पे-चप्पे की ली गयी तलाशी कोडरमा : बैंक आॅफ इंडिया झुमरीतिलैया शाखा का सायरन बुधवार की रात करीब 10 बजे अचानक बजने से हड़कंप मच गया. खतरे का सायरन लगातार 10 मिनट तक बजता रहा. आसपास के लोगों […]

10 मिनट तक बजता रहा बीओआइ का सायरन, पहुंचे पैंथर के जवान
कर्मी से खुलवाया गया बैंक, चप्पे-चप्पे की ली गयी तलाशी
कोडरमा : बैंक आॅफ इंडिया झुमरीतिलैया शाखा का सायरन बुधवार की रात करीब 10 बजे अचानक बजने से हड़कंप मच गया. खतरे का सायरन लगातार 10 मिनट तक बजता रहा. आसपास के लोगों को कुछ गड़बड़ी लगी. इसके बाद तुरंत इसकी सूचना तिलैया पुलिस को दी. कुछ ही देर में पुलिस पैंथर के चार जवान बैंक के पास पहुंचे. बाद में बैंक के कर्मी को बुलाकर बैंक शाखा खुलवायी गयी. तब तक सायरन बंद हो चुका था. बैंक खुलवाने के बाद पुलिस के जवानों ने अंदर में चप्पे-चप्पे पर तलाशी ली, पर कहीं कुछ नहीं मिला.
देर रात बैंक पहुंचे एक अधिकारी की मौजूदगी में एक बार पुन: लॉकर रूम व अन्य की जांच की गयी, लेकिन कहीं कोई कुछ नहीं दिखा. इसके बाद पूरी तरह संतुष्टि होने के बाद बैंक को बंद कर दिया गया. बैंक अधिकारी का तर्क था कि चूहा या अन्य किसी चीज के टकराने के बाद बैंक का सायरन बजा होगा. हालांकि, यह बात पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है कि बैंक का सायरन आखिरकार रात 10 बजे अचानक कैसे बजा. बैंक में पर्याप्त नोट नहीं, हंगामा : केंद्र सरकार द्वारा पांच सौ व हजार के पुराने नोट को बंद किये जाने की घोषणा के भले ही एक माह हो गये हों, पर अभी भी बैंकों में नये नोट पर्याप्त उपलब्ध नहीं हैं. इसका खामियाजा आम उपभोक्ताओं, ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है.
जिले में संचालित 20 बैंकों की 58 शाखाओं में अधिकतर में पर्याप्त नोट नहीं हैं. कहीं ग्राहकों को खाते के माध्यम से दो हजार, तो कहीं 10 हजार ही दिये जा रहे हैं. यह हाल तब है, जब सरकार ने स्पष्ट रूप से एक सप्ताह में खाते से 24 हजार रुपये की निकासी करने देने का एलान किया है. आमलोगों की परेशानी पुराने नोट के बदले जाने पर लगी रोक से भी बढ़ी हुई है. लोगों ने पुराने नोट तो बैंक में जमा कर दिये हैं, पर जरूरत का सामान खरीदने के लिए बैंक से पैसा नहीं निकाल पा रहे हैं. जिले का महत्वपूर्ण बैंक आॅफ इंडिया के पास पिछले तीन दिन से पर्याप्त करेंसी नहीं है. ऐसे में लोगों को मात्र दो हजार दिये जाने की जानकारी है. गुरुवार को इस बात को लेकर कुछ लोगों ने बैंक में हंगामा किया.
हालांकि बैंक अधिकारी ने कैश की कमी होने की बात कही. साथ ही यह भी कहा कि दोपहर बाद यह समस्या दूर हो जायेगी. इधर, जिले में विभिन्न बैंकों की 89 एटीएम का भी बुरा हाल है. अधिकतर एटीएम अभी भी बंद हैं. यह हाल शहरी क्षेत्र में तो है ही ग्रामीण क्षेत्रों में तो एक-दो बैंक एटीएम के सिवाय कहीं एटीएम खुल ही नहीं रहे हैं. हालांकि, एसबीआइ की सेवा इस मामले में दूसरे बैंकों से अच्छी दिख रही है. एसबीआइ के एटीएम लगातार खुल रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें