10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेघातरी में फ्लोराइड की जांच के लिए गठित करें टीम :डीसी

कोडरमा बाजार : जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा बैठक बुधवार को उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपायुक्त ने स्वास्थ्य सुविधा बेहतर बनाने को लेकर सिविल सर्जन समेत अन्य चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देश दिये. बैठक में जयनगर के प्रखंड लेखापाल दीपक कुमार सिंह पर कर्तव्यहीनता और लंबे समय तक अनधिकृत […]

कोडरमा बाजार : जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा बैठक बुधवार को उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपायुक्त ने स्वास्थ्य सुविधा बेहतर बनाने को लेकर सिविल सर्जन समेत अन्य चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देश दिये. बैठक में जयनगर के प्रखंड लेखापाल दीपक कुमार सिंह पर कर्तव्यहीनता और लंबे समय तक अनधिकृत रूप से ड्यूटी से गायब रहने पर उसका अनुबंध समाप्त करने के निर्देश डीसी ने दिया. वहीं लापरवाही सामने आने पर एसीएमओ सह प्रभारी सीएस डॉ विनोद कुमार को भी फटकार लगायी.
बताया जाता है कि पिछले बैठक में दिये गये निर्देश का अनुपालन नहीं होने से नाराजगी व्यक्त करते हुए डीसी ने उन्हें फटकार लगायी. इससे पूर्व बैठक में उपायुक्त ने सभी तरह के लाभार्थी व सहिया का भुगतान शत प्रतिशत पीएफएम पोर्टल के माध्यम से करने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को आदेश दिया कि सभी सहिया व लाभार्थी का भुगतान शत प्रतिशत नहीं होने पर अंतिम स्पष्टीकरण करते हुए अनुबंध समाप्त करने की कार्रवाई करें.
सहिया व लाभार्थी का भुगतान शत प्रतिशत हो इसके लिए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया. समीक्षा के दौरान पाया गया कि कोडरमा जिले में चलंत चिकित्सा वाहन के मात्र दो वाहन ही चल रहे हैं. सतगावां व डोमचांच प्रखंड के चलंत चिकित्सा वाहन कार्य नहीं कर रहे हैं, इस पर डीसी ने कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने मेघातरी पंचायत में फ्लोराइड की जांच हेतु सिविल सर्जन को जांच दल गठित कर डोर-टू-डोर विजिट कर जानकारी हासिल करने का निर्देश दिया. इस पंचायत के करहरिया में फ्लोराइड युक्त पानी पीने से लोग दिव्यांग हो रहे हैं.
बैठक में बताया गया कि सदर अस्पताल में फिजियोथेरेपी की बहाली हो गयी है, अब प्रतिदिन फिजियोथेरेपी का कार्य किया जायेगा. मौके पर प्रभारी सिविल सर्जन डॉ बिनोद कुमार, डॉ मनोज कुमार, डॉ अभय भूषण, डॉ टिकेश्वर नाथ, डॉ गोपाल प्रसाद, डॉ पी जैन, डॉ भारती सिंन्हा, डॉ संजय कुमार,डॉ रंजीत कुमार, डीपीएम समरेश कुमार सिंह, पवन कुमार, अंजली कुमारी, विकास कुमार, अक्षय कुमार झा, रूपलाल गोप, असीम सरकार, बाल मुकुंद यादव समेत सभी प्रखंड के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, लेखा प्रबंधक व डाटा प्रबंधक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें