33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहीं बजे ढोल, कहीं टीन, कहीं दिया गया फूल

जयनगर : उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा ने सोमवार को पिपचो गांव पहुंच कर निर्माणाधीन व निर्माण पूर्ण शौचालयों का निरीक्षण किया. इस दौरान जिनके शौचालय पूर्ण पाये गये, उसके घर के बाहर ढोल बजाया गया तथा गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया गया. वहीं जिनके घर में शौचालय नहीं था, उनके घर के बाहर टीन […]

जयनगर : उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा ने सोमवार को पिपचो गांव पहुंच कर निर्माणाधीन व निर्माण पूर्ण शौचालयों का निरीक्षण किया. इस दौरान जिनके शौचालय पूर्ण पाये गये, उसके घर के बाहर ढोल बजाया गया तथा गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया गया. वहीं जिनके घर में शौचालय नहीं था, उनके घर के बाहर टीन का कनस्तर बजाया गया. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि जिन लोगों ने शौचालय नहीं बनवाया है, उन्हें किसी भी प्रकार का सरकारी लाभ नहीं दिया जायेगा. यदि पहले से कोई लाभ मिल रहा है, तो उसे भी बंद कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि लोग शौचालय बनायें, सरकार इसके लिए राशि दे रही है.
उन्होंने कहा कि स्वच्छ वातावरण में रहकर ही मनुष्य स्वस्थ रह सकता है. स्वच्छता कई मायने में महत्वपूर्ण है. मौके पर डीडीसी सूर्य प्रकाश, एसी प्रवीण कुमार गागराई, एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार, प्रमुख जयप्रकाश राम, बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता, मुखिया उषा देवी, मुखिया प्रतिनिधि महेंद्र राणा, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार, स्वच्छ भारत मिशन के समन्वयक राजदेव पांडेय सहित कई ग्रामीण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें