Advertisement
भ्रष्टाचार विकास में सबसे बड़ी बाधा
कार्यशाला. बांझेडीह प्लांट में सतर्कता जागरूकता सप्ताह संपन्न जयनगर : केंद्रीय सतर्कता आयोग दिल्ली के निर्देशानुसार सतर्कता विभाग द्वारा बांझेडीह पावर प्लांट में आयोजित सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुक्रवार को संपन्न हुआ. समापन के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर समाहर्ता प्रवीण कुमार गागराई थे. कार्यक्रम में पिछले एक सप्ताह के दौरान हुए […]
कार्यशाला. बांझेडीह प्लांट में सतर्कता जागरूकता सप्ताह संपन्न
जयनगर : केंद्रीय सतर्कता आयोग दिल्ली के निर्देशानुसार सतर्कता विभाग द्वारा बांझेडीह पावर प्लांट में आयोजित सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुक्रवार को संपन्न हुआ. समापन के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर समाहर्ता प्रवीण कुमार गागराई थे. कार्यक्रम में पिछले एक सप्ताह के दौरान हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं के सफल प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र व अन्य पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.
मौके पर श्री गागराई ने कहा कि भ्रष्टाचार विकास में सबसे बड़ी बाधा है. इस पर नियंत्रण के लिए जन सहयोग जरूरी है.उन्होंने कहा कि सतर्कता विभाग द्वारा निवारक सतर्कता भ्रष्टाचार निरोधक हेतु सार्थक प्रयास विषय पर आयोजित आज की कार्यशाला कई मायने में महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार पर नियंत्रण के लिए कई विभाग बनाये गये है. केटीपीएस के परियोजना प्रमुख सह मुख्य अभियंता मोहन झा ने कहा कि भ्रष्टाचार निरोधक की शुरुआत अपने आप से करनी होगी.
हर इंसान को कहीं जाने से पहले यह देखना चाहिए कि वह जहां जा रहा है उस राह में कहां गढ्ढा है और कहां पानी है. उन्होंने सतर्कता विभाग के इस प्रयास की सराहना की. सतर्कता आयोग के अपर निदेशक सीडी पांडेय ने कहा कि हमारा विभाग बखूबी अपनी दायित्वों को निभा रहा है. मगर भ्रष्टाचार की शिकायत फरजी नाम से करने पर विभाग इस शिकायत को स्वीकार नहीं करेगा. कई बार लोग आपसी रंजिश में दूसरों की शिकायत करते है.
कार्यक्रम को डाॅ बीके झा, डी मित्रा आदि ने संबोधित किया. मौके पर सीएसआर के वरीय प्रबंधक वीके कश्यप, परियोजना पदाधिकारी कांता सोरेन, डीवीसी के एसके आइन, आरके अनुभवी, पीके सहाय, एसके धारा, एनके झा, पी बंधोपाध्याय, विश्वमोहन गोस्वामी, विजय कुमार, एजाजुल इस्लाम, अंशु कुमार सिन्हा, राजू प्रसाद, सरयू गोप, सतलीन रमेश कुमार मौजूद थे. कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों ने राष्ट्रीय गान गाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement