13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निरीक्षण में पायी गयी गड़बड़ी, लगी फटकार

कार्य में लापरवाही सामने आने पर प्रधान लिपिक दिनेश कुमार होंगे निलंबित रोकड़ पंजी, इंडेक्स रजिस्टर समेत कई पंजियों का संधारण सही नहीं पाये जाने पर जतायी नाराजगी मरकच्चो : जिले में सुधार को लेकर समय-समय पर दिये जा रहे तमाम आदेश का असर प्रखंडों के अधिकारियों, कर्मियों पर नहीं दिख रहा है. कार्य प्रणाली […]

कार्य में लापरवाही सामने आने पर प्रधान लिपिक दिनेश कुमार होंगे निलंबित
रोकड़ पंजी, इंडेक्स रजिस्टर समेत कई पंजियों का संधारण सही नहीं पाये जाने पर जतायी नाराजगी
मरकच्चो : जिले में सुधार को लेकर समय-समय पर दिये जा रहे तमाम आदेश का असर प्रखंडों के अधिकारियों, कर्मियों पर नहीं दिख रहा है. कार्य प्रणाली से लेकर कार्यालयों में कामकाज के तौर तरीके में परिवर्तन नहीं दिख रहा है, तो जनता भी परेशानी का सामना कर रही है. यह हकीकत सामने आयी बुधवार को. उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा बुधवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे, तो यहां व्याप्त खामियां खुल कर दिखी. डीसी ने निरीक्षण के बाद पदाधिकारियों व कर्मियों को फटकार लगाते हुए सुधार का निर्देश दिया.
यही नहीं कार्य में लापरवाही बरते जाने पर प्रखंड के प्रधान लिपिक को निलंबित करने की बात कही. जानकारी के अनुसार निर्धारित कार्यक्रम के तहत उपायुक्त प्रखंड मुख्यालय पहुंचे व इसके बाद प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण शुरू किया. उपायुक्त ने प्रखंड व अंचल कार्यालय के विभिन्न पंजियों की जांच की, तो इस दौरान रोकड़ पंजी, इंडेक्स रजिस्टर, निरीक्षण गार्ड पंजी समेत कई पंजियों का संधारण सही से नहीं मिला.
इस पर उन्होंने वहां उपस्थित कर्मियों को फटकार लगायी. प्रखंड कार्यालय में कार्यरत प्रधान लिपिक दिनेश कुमार को कार्य में लापरवाही बरते जाने को लेकर निलंबित करने की बात कही. प्रखंड व अंचल में कार्यरत कर्मियों की कार्यशैली से नाराज डीसी ने बीडीओ ज्ञान मनी एक्का को भी खरी खोटी सुनाते कार्यशैली सुधारने का निर्देश दिया. निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बातचीत में उपायुक्त ने बताया कि प्रखंड व अंचल की कार्यशैली से वे असंतुष्ट हैं.
किसी भी पंजियों का संधारण सही से नहीं किया गया है. निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों द्वारा देवीपुर पंचायत में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 64 के पिछले चार वर्षों से बंद रहने की शिकायत मिली. डीसी ने बीडीओ ज्ञान मनी एक्का को जांच कर इसकी रिपोर्ट जिला कार्यालय को प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. प्रखंड व अंचल कार्यालय के निरीक्षण के पूर्व डीसी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच अस्पताल का निरीक्षण किया. साथ ही उपस्थित चिकित्सक व स्वास्थय कर्मियों को नियमित रूप से ड्यूटी करने समेत कई आवश्यक निर्देश दिये.
मौके पर जिला कार्यालय के लिपिक शैलेंद्र कुमार के अलावा सीआइ बिशेश्वर पंडित, अंचल प्रधान लिपिक राजकुमार दास मो इबरार, मो हसनैन, मनोज कुमार, सुनील कुमार समेत कई प्रखंड व अंचल कर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें